जम्मू कश्मीर पर स्टेंडअप कॉमेडियन हसन मिनाज ने कही दिल की बात, अनुपम खेर ने कहा- 'आपका वीडियो पसंद आया'

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 19, 2019 16:47 IST2019-08-19T16:47:06+5:302019-08-19T16:47:06+5:30

अनुपम खेर सोशल मीडिया पर अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं। वह आए दिन वेबाकी से अपनी बात रखते हैं

anupam kher on hasan minhaj s statements for kashmir | जम्मू कश्मीर पर स्टेंडअप कॉमेडियन हसन मिनाज ने कही दिल की बात, अनुपम खेर ने कहा- 'आपका वीडियो पसंद आया'

जम्मू कश्मीर पर स्टेंडअप कॉमेडियन हसन मिनाज ने कही दिल की बात, अनुपम खेर ने कहा- 'आपका वीडियो पसंद आया'

Highlightsजम्मू कश्मीर में हाल ही में आर्टिकल 370 को हटाया गया है। स्टेंडअप कॉमेडियन हसन मिनाज ने कश्मीर के माहौल और वहां की व्यवस्था पर अपनी प्रतिक्रिया दी है

जम्मू कश्मीर में हाल ही में आर्टिकल 370 को हटाया गया है। जिसके बाद से जम्मू कश्मीर अब केंद्र शासित राज्य बन गया है।इस बार स्टेंडअप कॉमेडियन हसन मिनाज ने कश्मीर के माहौल और वहां की व्यवस्था पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसकी काफी चर्चा हो रही है। जिसका जवाब अनुपम खेर ने दिया है।

हास्य कलाकार मिनाज ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वह कश्मीरी पंडितों की बात करते नजर आए। जिस पर अनुपम खेर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

हसन मिनाज वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि मैं एक कश्मीरी हूं, मैं  भारतीय मूल्यों,शांति- प्यार, धर्म निरपेक्ष, शिक्षा, अहिंसा और देशभक्ति पर विश्वास रखता हूं। 26 साल पहले मैंने अपने घर को छोड़ दिया था। 1989 में पूरे आतंकवादी थी। उस वक्त राज्य सरकार ने अपनी जिम्मेदारियों को छोड़ दिया था। वहां, कानून व्यवस्था कुछ भी नहीं थी। 


कश्मीरी पंडितों के पलायन पर भी मिनाज ने अपना पक्ष रखा है। इस पर अनुपम खेर ने प्रतिक्रिया दी है। अनुपम ने कहा है कि प्रिय हसन मिनाज अपने वीडियो मुझे काफी पसंद हैं।

अनुपम ने कहा है कि खुशी महसूस करें कि एक भारत में जन्मा महान कॉमेडियन दर्शकों के बीच चर्चित है। कश्मीर की चिंता से जुड़ा आपका नया वीडियो देखा। कश्मीर के बारे में और जानकर अच्छा लगा।

दोनों के इस ट्वीट को फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं। 5 अगस्त को भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया है। जिसके बाद जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित राज्य घोषित कर दिया गया है।
 

Web Title: anupam kher on hasan minhaj s statements for kashmir

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे