बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और पॉप सिंगर निक जोनस की शादी दिसंबर 2018 में हुई थी। शादी के बाद से प्रियंका अधिकतर पति के न्यूयॉर्क रहने लगी हैं। ऐसे में शनिवार को एक्टर अनुपम खेर ने जोनस ब्रदर्स के कंसर्ट का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम ने प्रियंका का शुक्रियाअदा किया है।
दरअसल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं। शनिवार सुबह(भारतीय समयानुसार) निक जोन का न्यूयॉर्क में एक कंसर्ट था। ऐसे में अनुपम खेर भी इन दिनों न्यूयॉर्क में है उनको भी जोनस बदर्स के इस शो के लिए इनवाइट किया गया था। इस इनविटेशन को अनुपम ने स्वीकार किया है।और वह लाइव शो को देखने के लिए मैडिसन स्क्वायर गार्डन पहुंच गए।
ऐसे में अनुपम ने सोशल मीडिया पर जोनस ब्रदर्स के कंसर्ट का वीडियो शेयर किया है और लिखा है कि प्यारी प्रियंका चोपड़ा, अपने पति निक जोनस और उनके भाइयों के न्यूयॉर्क में आयोजित कंसर्ट में मुझे आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद। मजा आ गया। जोनस ब्रदर्स बेहद शानदार परफॉर्मर हैं। वहां मौजूद दर्शकों को वो बहुत पसंद आए। मुझे तुमपर बहुत गर्व है। प्यार और दुआएं हमेशा तुम्हारे साथ हैं।
पत्नी के साथ की अनुपम ने शेयर की फोटो
अनुपम ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि डियरेस्ट किरण, शादी की 34वीं साहगिरह मुबारक हो। बहुत लंबा वक्त जिंदगी के साथ तय किया है हमने, 34 साल साथ गुजर गए। लेकिन ऐसा लगता है मानों कल ही बात है।