बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म वन डे को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म 5 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए ही एक जुलाई को अनुपम खेर दिल्ली पहुंचे थे।जहां उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री से मुलाकात की। उसके बाद अनुपम ने बिग ब़ॉस में नजर आ चुके पूर्व क्रिकेट श्रीसंत से मुलाकात की है।
अनुपम खेर अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं। ऐसे में 64 साल के एक्टर के कुछ फोटोज और वीडियो सामने आए हैं जिसमें वह बिग बॉस कंटेस्टेंट श्रीसंत के साथ वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं।
यह फोटो खुद अनुपम खेर ने ही अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं जोकि दिल्ली के एक होटल के हैं। फोटो और वीडियो में श्रीसंत के साथ अनुपम खेर एक्सरसाइज कर रहे हैं।
वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा- 'श्रीसंत के साथ वर्कआउट करना आसान नहीं था। मैंने जैसे तैसे इतना मुश्किल वर्कआउट किया।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह से श्रीसंत को अनुपम ने टक्कर दी है। ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर छा गया है। फैंस इस पर तरह तरह से कमेंट कर रहे हैं। इस मुलाकात की कुछ फोटोज श्रीसंत ने भी शेयर की हैं।