Video: 64 साल के अनुपम खेर ने श्रीसंथ को वर्कआउट के मामले में दे डाली टक्कर
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 2, 2019 09:41 IST2019-07-02T09:39:14+5:302019-07-02T09:41:00+5:30
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं। हाल ही में उनके कुछ फोटोज और वीडियो सामने आए हैं जिसमें वह बिग बॉस कंटेस्टेंट श्रीसंथ के साथ वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं।

Video: 64 साल के अनुपम खेर ने श्रीसंथ को वर्कआउट के मामले में दे डाली टक्कर
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म वन डे को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म 5 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए ही एक जुलाई को अनुपम खेर दिल्ली पहुंचे थे।जहां उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री से मुलाकात की। उसके बाद अनुपम ने बिग ब़ॉस में नजर आ चुके पूर्व क्रिकेट श्रीसंत से मुलाकात की है।
अनुपम खेर अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं। ऐसे में 64 साल के एक्टर के कुछ फोटोज और वीडियो सामने आए हैं जिसमें वह बिग बॉस कंटेस्टेंट श्रीसंत के साथ वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं।
यह फोटो खुद अनुपम खेर ने ही अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं जोकि दिल्ली के एक होटल के हैं। फोटो और वीडियो में श्रीसंत के साथ अनुपम खेर एक्सरसाइज कर रहे हैं।
वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा- 'श्रीसंत के साथ वर्कआउट करना आसान नहीं था। मैंने जैसे तैसे इतना मुश्किल वर्कआउट किया।
Breaking News; It was not easy to keep pace with @sreesanth36 in a Delhi gym. Specially doing planks. Thanks to his encouragement I did manage somehow. It was fun but challenging. But I feel that body can do what the mind thinks. Watch it for yourself. Jai Ho!! 😍🙏💪😎👇 pic.twitter.com/E8cC2heaug
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 1, 2019
#Bollywood#learning#love#hardwork#fun#personality#great@AnupamPKherpic.twitter.com/1ghd2FQgxt
— Sreesanth (@sreesanth36) July 1, 2019
वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह से श्रीसंत को अनुपम ने टक्कर दी है। ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर छा गया है। फैंस इस पर तरह तरह से कमेंट कर रहे हैं। इस मुलाकात की कुछ फोटोज श्रीसंत ने भी शेयर की हैं।