पैपराजी पर नाराज होते नजर आए सैफ अली खान, कहा- ऐसा करिए कि आप हमारे बेडरूम में आ जाईए, वायरल हुआ वीडियो
By मनाली रस्तोगी | Published: March 3, 2023 05:51 PM2023-03-03T17:51:49+5:302023-03-03T17:53:35+5:30
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान गुरुवार की रात सभी फोटोग्राफर्स द्वारा करीना कपूर खान और उनकी की तस्वीरें क्लिक करने और पीछा करने की वजह से नाराज नजर आए।

(फाइल फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान गुरुवार की रात सभी फोटोग्राफर्स द्वारा करीना कपूर खान और उनकी की तस्वीरें क्लिक करने और पीछा करने की वजह से नाराज नजर आए। मलाइका अरोड़ा की मां की बर्थडे पार्टी से लौट रहे एक्टर कपल को देर रात उनके घर के बाहर स्पॉट किया गया, जहां सैफ अली खान फोटोग्राफर्स से नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आए।
जैसे ही पैपराजी ने सैफ और करीना का नाम लिया, वैसे ही एक्टर ने जवाब भी दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सैफ काले रंग का कुर्ता और सफेद पायजामे में जबकि करीना शॉर्ट ब्लैक ड्रेस में नजर आईं। पैपराजी तस्वीरें और वीडियो बनाने के लिए सर, सर रुकिए न कहते हुए नजर आए। इसपर सैफ अली खान ने कहा कि ऐसा करिए कि आप हमारे बेडरूम में आ जाईए।
वहीं, सैफ अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही कृति सेनन और प्रभास स्टारर फिल्म आदिपुरुष में नजर आने वाले हैं। आदिपुरुष 16 जून 2023 को रिलीज होने वाली है। फिल्म पहले 12 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे 6 महीने आगे बढ़ा दिया गया है।
वीएफएक्स और दृश्यों की गुणवत्ता को लेकर फिल्म के निर्देशक ओम राउत ने विजुअल एक्सपीरियंस पर काम करने के लिए टीमों को कुछ और समय देने का फैसला किया है। फिल्म हिंदू पौराणिक महाकाव्य रामायण पर आधारित बताई जा रही है। सैफ की भूमिका महाकाव्य के रावण पर आधारित है; जबकि प्रभास को राघव और कृति को जानकी के रूप में देखा जाएगा, जो क्रमशः भगवान राम और सीता पर आधारित चरित्र हैं।