फिल्म रिलीज से पहले निर्देशक का बयान,अनिल-सोनम का मेरी फिल्म में भी पिता-पुत्री का रोल करना सौभाग्य की बात

By भाषा | Updated: January 3, 2019 16:34 IST2019-01-03T16:34:10+5:302019-01-03T16:34:10+5:30

निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रही शैली चोपड़ा ने कहा कि असल जिंदगी में अनिल कपूर और सोनम कपूर की केमेस्ट्री ने उनकी फिल्म के निर्माण के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Anil-Sonam's role in my film is also a good fortune: saile Chopra | फिल्म रिलीज से पहले निर्देशक का बयान,अनिल-सोनम का मेरी फिल्म में भी पिता-पुत्री का रोल करना सौभाग्य की बात

फाइल फोटो

फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ के साथ निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रही शैली चोपड़ा ने कहा कि असल जिंदगी में अनिल कपूर और सोनम कपूर की केमेस्ट्री ने उनकी फिल्म के निर्माण के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

निर्देशक ने कहा कि वह सौभाग्यशाली थीं कि अनिल और सोनम दोनों ही इस फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गये। उनका मानना है कि यह फिल्म के लिए सबसे अच्छा रहा।

उन्होंने कहा, ‘‘पिता और पुत्री होने के नाते यह मेरे लिए सबसे सटीक जोड़ी रही और सौभाग्य से फिल्म की पटकथा को देखकर दोनों तैयार हो गये। यह दोनों की एक साथ पहली फिल्म है।’’

चोपड़ा ने पीटीआई से कहा, ’’दोनों ही पेशेवर हैं और बेहतरीन अभिनेता हैं। यदि दोनों वास्तविक जीवन में पिता पुत्री हैं तो यह कहीं ना कहीं मददगार होता है। इसने निश्चित रूप से फिल्म में मदद की।’’

Web Title: Anil-Sonam's role in my film is also a good fortune: saile Chopra

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे