डायरेक्टर मोहित सूरी की अगली फिल्म का नाम "मलंग" होगा से आॉफिसियल कंफर्म हो गया है। इस फिल्म में बड़े पर्दे पर पहली बार एक साथ अनिल कपूर,आदित्य रॉय कपूर, दिशा पठानी, कुनाल खेमू नजर आएंगे। अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पुरी कास्ट के साथ फोटो शेयर करते हुए बताया कि "मलंग" की शूटिंग इसी महीने से शूरु होगी। इस फिल्म की आॉफिसियली रिलीज 2020 वेलेंटाइंस डे के दिन होगी।बताया जा रहा है कि फिल्म मलंग में रिवेंज ड्रामा के साथ ऐक्शन, रोमेंस, थ्रील का पूरा बलेंड होगा । जूम की रिपोर्टस के मुताबिक मोहित सूरी का कहना हैं कि मलंग की कहानी शैली काफी इंटेंस, पागल होगी, जिसे देखकर फैंस को फिल्म में रोमांचक , जूनून और इंट्रेस्टिंग पार्ट मिलेंगे।
दिशा पाटनी के साथ रोमांस करते दिखेंगे आदित्य रॉय कपूर, 2020 में रिलीज होगी ये मल्टी स्टारर फिल्म
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 4, 2019 13:55 IST