अनन्या पांडे ने शेयर किया अपना एजुकेशन सर्टिफिकेट, लोगों ने पढ़ाई पर लगाया था आरोप
By मेघना वर्मा | Updated: June 8, 2019 15:52 IST2019-06-08T15:52:20+5:302019-06-08T15:52:20+5:30
शेयर की हुई फोटो में अनन्या और उनके साथ कॉलेज के एडमिशन सर्टिफिकेट्स हैं। फोटो कैप्शन में अनन्या ने आगे लिखा है कि उनके पिता का असली नाम सुयश है और उन्होंने अपने घर का पता सिरक्योरिटी की वजह से ब्लर किया है।

अनन्या पांडे ने शेयर किया अपना एजुकेशन सर्टिफिकेट, लोगों ने पढ़ाई पर लगाया था आरोप
अनन्या पांडे बॉलीवुड की उन हसीनाओं में से हैं जिन्होंने बेहद कम समय में लोगों का अटेंशन गेन कर लिया है। स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं, चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे पर उनके चाहने वाले जान छिड़कते हैं मगर कुछ ऐसे लोग भी हैं जो उनके बारे में नेगेटिव बातें फैला रहे हैं। उन्हीं में से एक था उनकी शिक्षा से जुड़ा हुआ।
एक्ट्रेस ने उन सभी ट्रोलर्स के मुंह पर तमाचा जड़ते हुए सोशल मीडिया पर अपने एजुकेशन सर्टीफिकेट्स की फोटो शेयर की है। जिसमें यूनिवर्सिटी ऑफ केलिफॉर्निया के सर्टिफिकेट्स भी हैं। जिन्हें लेकर यूजर्स ने उन्हें काफी ट्रोल किया था।
अपने इंस्टाग्राम पर अनन्या पांडे ने फोटो शेयर करके लिखा, 'मैं ये करना नहीं चाहती थी। मुझे नहीं लगता मुझे किसी को किसी भी तरह का प्रूफ करने की जरूरत है। मगर केलिफॉर्निया में मेरे एडमिशन को लेकर उड़ रही अफवाह बड़ी दिनों से फैल रही है और अब वो हद से आगे बढ़ गई हैं। मुझे और मेरी फैमिली को इससे परेशानी हो रही है।'
अनन्या ने आगे लिखा, 'मुझे एनाबर्ग स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन और यूएससी मे जर्नलिजम के लिए सेलेक्ट कर लिया गया था। मगर उस समय मैं अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही थी। इसलिए मुझे एडमिशन पोस्टफोन्ड करना पड़ा। अब मैंने अपना करियर एक्टिंग में बनाने की सोच ली है...मैं किसी के बारे में कुछ फेक नहीं कहती ना किसी की बुली करती हूं तो प्लीज आप भी लविंग, पॉजिटिव और काइंड रहें।'
शेयर की हुई फोटो में अनन्या और उनके साथ कॉलेज के एडमिशन सर्टिफिकेट्स हैं। फोटो कैप्शन में अनन्या ने आगे लिखा है कि उनके पिता का असली नाम सुयश है और उन्होंने अपने घर का पता सिरक्योरिटी रिजन से ब्लर किया है।
अनन्या के इस पोस्ट पर अर्जुन कपूर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'तुम्हारे घरवालों और दोस्तों को इसके बारे में पता है बस यही काफी है...नफरत करने वाले नफरत करेंगे ही...आगे बढ़ो लाइफ में।' वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडेय जल्द ही कार्तिक आर्यन की फिल्म पति पत्नी और वो में दिखाई देने वाली हैं।