ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की फिल्म खाली-पीली का फर्स्ट पोस्टर हुआ रिलीज, देखें जबरदस्त लुक
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 2, 2020 10:01 IST2020-01-02T09:53:59+5:302020-01-02T10:01:44+5:30
बॉलीवुड स्टार्स जहां एक और न्यू ईयर की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ दो ऐसे स्टार्स हैं जो ऑटो में 'खाली पीली' बैठे नजर आ रहे हैं।

ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की फिल्म खाली-पीली का फर्स्ट पोस्टर हुआ रिलीज, देखें जबरदस्त लुक
ईशान खट्टर और अनन्या पांडे ने कुछ समय पहले ही बॉलीवुड में डेब्यू किया है। ईशान ने जाह्नवी कपूर के धड़क और अनन्या ने टाइगर श्रॉफ के साथ स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरुआत की थी। इन दोनों ने ही अपनी अपनी एक्टिंग से फैंस के बीच गहरी छाप छोड़ी। अब दोनों के साथ की पहली फोटो सामने आ रही है।
दोनों साथ में पहली बार फिल्म करने जा रहे हैं। अब ये दोनों फिल्म खाली पीली में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का पहला पोस्टर आज नए साल के दिन रिलीज कर दिया गया है।
मेकर्स ने जब से इस फिल्म की घोषणा की तब से ही फैंस को फिल्म के फर्स्ट लुक का इंतजार था जो अब खत्म हो गया है। पोस्टर से साफ पता लग है कि ईशान खट्टर टैक्सी ड्राइवर और अनन्या पांडे टैक्सी की सवारी बनी हैं।
पोस्टर में ईशान जहां कूल अंदाज में नजर आ रहे हैं तो वहीं अनन्या परेशान सी दिखाई दे रही हैं। ईशान ने खुद फिल्म का फर्स्ट लुक अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। फिल्म का पोस्टर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।
फिल्म के बारे में बात करते हुए अनन्या ने कहा था कि एक इंटेंस रोमांटिक फिल्म करना चाहती थीं और खाली पीली ऐसी ही एक फिल्म है। अनन्या ने बताया है कि ईशान के साथ काम करके बहुत मजा आया है।