ब्लॉग के बारे में अमिताभ बच्चन ने लिखा-किसी योजना के तहत नहीं लिखता हूं

By भाषा | Updated: August 17, 2020 16:28 IST2020-08-17T16:28:16+5:302020-08-17T16:28:16+5:30

बच्चन ने कहा कि जब वह लिखने बैठते हैं तो उनके दिमाग में अचानक से जो भी आता है, उस बारे में लिखते चले जाते हैं।

Amitabh Bachchan wrote about the blog: I do not write under any plan   | ब्लॉग के बारे में अमिताभ बच्चन ने लिखा-किसी योजना के तहत नहीं लिखता हूं

ब्लॉग के बारे में अमिताभ बच्चन ने लिखा-किसी योजना के तहत नहीं लिखता हूं

Highlightsअमिताभ बच्चन हर एक सोश मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैंअमिताभ आए दिन ब्लॉग लिखते रहते हैं

अभिनेता अमिताभ बच्चन का कहना है कि वह अपने ब्लॉग पर कोई योजना बनाकर लिखना शुरू नहीं करते हैं, बल्कि अपनी भावनाओं और सोच को लिखते चले जाते हैं। बच्चन सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय रहते हैं और नियमित रूप से अपने प्रशंसकों को अपडेट रखने के लिए अपने ब्लॉग पर अपने जीवन, स्वास्थ्य इत्यादि के बारे में लिखते रहते हैं।

शनिवार की देर रात 77 वर्षीय अभिनेता ने लिखा कि उनके कई प्रशंसक अक्सर उनसे सवाल करते हैं कि वह कैसे तय करते हैं कि उन्हें क्या लिखना है। बच्चन ने लिखा, ‘‘क्या यह कोई पहले से सोच पाता है? क्या रात होने तक आपके मन में विचार आ जाता है?’’

उन्होंने लिखा, “इन सबका जवाब है नहीं। जैसे ही टम्बलर साइट खुलती है और दिन, तारीख तथा समय आते हैं तो सब विचार बस बहते चले जाते हैं।” बच्चन ने कहा कि जब वह लिखने बैठते हैं तो उनके दिमाग में अचानक से जो भी आता है, उस बारे में लिखते चले जाते हैं। अभिनेता ने कहा कि कंप्यूटर पर लिखते समय उन्हें अपने अगले विचार के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है। 

Web Title: Amitabh Bachchan wrote about the blog: I do not write under any plan  

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे