अमिताभ बच्चन ने दोस्त ऋषि के लिए लिखा यादों से सजा ब्लॉग, कहा- मैं कभी उन्हें अस्पताल देखने नहीं गया, क्योंकि....

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 1, 2020 08:18 AM2020-05-01T08:18:12+5:302020-05-01T08:18:12+5:30

अमिताभ ने लिखा है कि एक शाम मुझे राज कपूर साहब ने बुलाया था वहीं पर पहली बार ऋषि से उन्होंने चेंबूर के देवनार कॉटेज में देखा था।

amitabh bachchan writes blog on rishi kapoor-death | अमिताभ बच्चन ने दोस्त ऋषि के लिए लिखा यादों से सजा ब्लॉग, कहा- मैं कभी उन्हें अस्पताल देखने नहीं गया, क्योंकि....

फाइल फोटो

Highlightsअभिनेता ऋषि कपूर कैंसर से चली लंबी लड़ाई के बाद आज जिंदगी की जंग हार गएऋषि की याद में अमिताभ ने एक ब्लॉग लिखा है। जो आंखे नम कर देगा

अभिनेता ऋषि कपूर कैंसर से चली लंबी लड़ाई के बाद आज जिंदगी की जंग हार गए। ऋषि कपूर को कुछ दिन पहले तबीयत बिगड़ने के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। ऋषि कपूर की मौत की जानकारी महानायक अमिताभ बच्चन ने सबसे पहले दी।उन्होंने ट्वीट कर लिखा, वो चला गया, मैं अंदर से टूट गया हूं। हालांकि इस ट्वीट को बाद में अमिताभ ने डिलीट कर दिया था। अब ऋषि की याद में अमिताभ ने एक ब्लॉग लिखा है। जो आंखे नम कर देगा।

अमिताभ ने लिखा है कि एक शाम मुझे राज कपूर साहब ने बुलाया था वहीं पर पहली बार ऋषि से उन्होंने चेंबूर के देवनार कॉटेज में देखा था। तब वो बच्चे थे, वो चाल-ढाल एकदम अलग थी। बाद में ऋषि को वह अक्सर आरके स्टूडियोज में वो  दिखते थे। उस वक्त उनको बॉबी के लिए तैयार किया जा रहा था। वो बहुत बेखौफ चलते थे, कई बार तो उनका अंदाज एकदम महान पृथ्वीराज कपूर से मिलता था।

हमने कई फिल्मों साथ काम किया।  विश्वास मानिए जब वो कुछ कहते थे आपके पास उनकी बातों को कोई विकल्प नहीं होता था। ऋषि जितना बेहद गानों पर लिप-सिंक करते थे शायद ही कोई दूसरा कर सके। फिर फिल्म के सेट पर वो अक्सर हम सभी को हंसाते रहते थे। केवल सेट पर ही नहीं अलग-अलग इवेंट्स पर भी अगर वो वहां मौजूद रहते थे महौल खुशनुमा बना रहता था।

जब उनकी बीमारी के दौरान कभी उनसे बात हुई उन्होंने कभी यह महसूस नहीं होने दिया कि वो किसी बीमारी से लड़ रहे हैं, वो हमेशा कहते, आपसे जल्दी मिलता हूं। ये तो बस रूटीन में अस्पताल आना जाना लगा रहता है। मैं जल्द ही लौट आऊंगा।

अमिताभ ने लिखा, मैं उनके चेहरे पर कभी तनाव नहीं देखना चाहता था, मैं कभी उन्हें अस्पताल देखने नहीं गया। लेकिन मुझे भरोसा है, जब वो गए होंगे तब उनके चेहरे पर मुस्कान रही होगी।

Web Title: amitabh bachchan writes blog on rishi kapoor-death

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे