अमिताभ बच्चन ने चुने 44 शहीदों के परिवार और किसान, देंगे 2.5 करोड़ रुपये

By भाषा | Published: August 28, 2018 09:21 PM2018-08-28T21:21:16+5:302018-08-28T21:21:34+5:30

अभिनेता ने कहा कि वह किसानों की खुदकुशी से भी दुखी हैं और इसलिए उन्होंने उनकी सहायता करने का फैसला किया। 

Amitabh Bachchan will give Rs 2.5 crore to families and farmers of selected 44 martyrs | अमिताभ बच्चन ने चुने 44 शहीदों के परिवार और किसान, देंगे 2.5 करोड़ रुपये

फाइल फोटो

मुंबई, 28 अगस्त: अभिनेता अमिताभ बच्चन ने आज कहा कि वह शहीदों के परिवार के लिये एक करोड़ रुपये और किसानों की कर्जमाफी के मद में डेढ़ करोड़ रुपये अलग से दान के रूप में देंगे।

पचहत्तर वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह शहीदों के परिवारों के लिये कुछ करना चाहते हैं। बच्चन ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘कल ही हमें सरकार की तरफ से ऐसे 44 परिवारों की सूची मिली है। हमने ऐसे परिवारों की देखभाल की खातिर एक करोड़ रुपये मूल्य के 112 डिमांड ड्राफ्ट तैयार किये हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार में एक प्रणाली है। 60 प्रतिशत राशि पत्नी को, 20 प्रतिशत पिता को और 20 प्रतिशत माता को दी जाती है... इसी तरह से हमने शहीदों के 44 परिवारों के लिये राशि वितरित की है।’’ 

अभिनेता ने कहा कि वह किसानों की खुदकुशी से भी दुखी हैं और इसलिए उन्होंने उनकी सहायता करने का फैसला किया। बच्चन यहां आज ‘‘कौन बनेगा करोड़पति’’ के 10वें संस्करण के संवाददाता सम्मेलन के मौके पर बोल रहे थे।

नयी पीढ़ी के अभिनेता बड़े आत्मविश्वासी और परिपक्व हैं : अमिताभ बच्चन

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा है कि वह रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और राजकुमार राव जैसे नयी पीढ़ी के अभिनेताओं का बहुत आदर करते हैं, जो अपनी कला के स्तर को उस ऊंचाई तक ले गये हैं कि जहां उनके साथ काम करने में भी वह डर महसूस करते हैं।

बच्चन ने कहा कि वह अपनी कला को अब भी निखारने की कोशिश करते हैं जबकि युवा अभिनेता पहले से सेट पर तैयारी के साथ पहुंचते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आलिया, अनुष्का (शर्मा), दीपिका (पादुकोण), जैसी अभिनेत्रियों की नयी पीढ़ी इतनी सक्षम होती है कि आप उनके साथ काम करते हुए एकबारगी यह सोच के डर जायें कि वे आपको खा ही जायेंगे। ये सभी कमाल के हैं।’’ 

बच्चन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें बरसों-बरस लगे और हम अब भी अपनी कला को निखारने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन ये लोग सेट पर पहले दिन आते है और इन्हें यह पता होता है कि उन्हें क्या करना है। इनमें गजब का आत्मविश्वास और परिपक्वता है।’’ 75 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें दो पीढ़ियों के अभिनेताओं के साथ काम करने का मौका मिला।

उन्होंन कहा, ‘‘सुशांत (सिंह राजपूत), वरुण (धवन), राजकुमार राव और कार्तिक आर्यन को देखिये। मैं उनके अभिनय को देखकर इतना विह्वल हो जाता हूं कि मैं उन्हें चिट्ठी लिखता हूं और फूल भेजता हूं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सौभाग्यशाली हूं कि मैं उस दौर में भी मौजूद था जब मैंने मीना (कुमारी) जी, नूतनजी, वहीदा (रहमान) जी को देखा और अब आलिया एवं रणबीर (ब्रह्मास्त्र के अपने सह कलाकारों) जैसे सितारों के साथ काम करने का मौका मिल रहा है... यह अकल्पनीय है।’’ 

बच्चन यहां ‘कौन बनेगा करोड़पति’ 10वें संस्करण के लॉन्च के मौके पर बोल रहे थे। इस लोकप्रिय खेल कार्यक्रम का प्रसारण सोनी चैनल पर तीन सितंबर से होगा।

Web Title: Amitabh Bachchan will give Rs 2.5 crore to families and farmers of selected 44 martyrs

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे