कोरोना से जूझ रहे महानायक अमिताभ बच्चन ने डॉक्टर्स और नर्सेज को बताया भगवान दूत, सोशल मीडिया पर दिया ये खास संदेश

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 30, 2020 11:48 AM2020-07-30T11:48:54+5:302020-07-30T11:48:54+5:30

ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या को कोरोना का रिझल्ट निगेटिव आने के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया हैं। अमिताभ का इलाज अभी भी हॉस्पिटल में चल रहा हैं।

amitabh bachchan who is battling with corona told doctors and nurses | कोरोना से जूझ रहे महानायक अमिताभ बच्चन ने डॉक्टर्स और नर्सेज को बताया भगवान दूत, सोशल मीडिया पर दिया ये खास संदेश

अमिताभ ने डॉक्टर्स को कहा शुक्रिया (फाइल फोटो)

Highlightsअमिताभ बच्चनकोरोना वायरस से संक्रमित हैं और नानावटी अस्पताल में भर्ती हैंकोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती बिग बी ने अब डॉक्टर्स और नर्सेज का शुक्रिया अदा किया है

अमिताभ बच्चनकोरोना वायरस से संक्रमित हैं और नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि, इस दौरान वो लगातार अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए जुड़े हुए हैं। वहीं, बिग बी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद फैंस भी उनके स्वस्थ जीवन की कामना कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन रोज सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करते हैं। कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती बिग बी ने अब डॉक्टर्स और नर्सेज का शुक्रिया अदा किया है।

हाल ही में अमिताभ ने हॉस्पिटल से डॉक्टर्स और नर्सेज के लिए पोस्ट शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने हेल्थकेअर वर्कर्स की तारीफ की है और उन्हें भगवान का दूत बताया हैं। अमितभ बच्चन का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर छा गया है।

अमिताभ बच्चन ने हॉस्पिटल से ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, "वे अत्याधिक परिस्थितियों में भी काम करते हैं, ताकि हम सुरक्षित रह सके। सफेद पीपीई किट पहने डॉक्टर, नर्स, सहायक कर्मचारी  सब भगवान के दूत हैं, फिर भी वह उनके लिए प्रार्थना करने का समय निकालते हैं, जिनके इलाज के लिए वह संघर्ष कर रहे हैं,उनके मरीज। उनकी हाथ जोड़कर यही दुआ होती होगी।


वहीं, ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या को कोरोना का रिझल्ट निगेटिव आने के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया हैं। अमिताभ का इलाज अभी भी हॉस्पिटल में चल रहा हैं। अमिताभ ट्वीटर  के माध्यम से अपनी सेहत के अपडेट फैंस के साथ ट्वीट कर शेयर करते हैं

कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने की खबर को बिग बी ने बताया गलत

उल्लेखनीय है कि हाल ही में अमिताभ बच्चन ने उन सभी खबरों को सिरे खारिज किया था, जिसमें ऐसा कहा जा रहा था कि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बिग बी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने ट्वीट कर अपने फैंस को बताया था, 'ये खबर गलत, गैरजिम्मेदार और फर्जी है।' मालूम हो, अमिताभ और अभिषेक बच्चन 11 जुलाई से मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं। उनका इलाज अभी भी जारी है।

Web Title: amitabh bachchan who is battling with corona told doctors and nurses

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे