अमिताभ बच्चन के घर में घुस गया चमगादड़, परेशान बिग बी ने कहा- कोरोना तो पीछा छोड़ ही नहीं रहा
By अमित कुमार | Updated: April 26, 2020 10:18 IST2020-04-26T10:18:25+5:302020-04-26T10:18:25+5:30
लॉकडाउन के बीच अमिताभ बच्चन की मराठी फिल्म 'एबी आणि सीडी' अगले शुक्रवार यानी कि 1 मई को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है।

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
कोरोना वायरस से पूरी दुनिया परेशान है। बॉलीवुड सेलेब्स भी लगातार इस महामारी पर अपने विचार पेश करते रहे हैं। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन लगातार सोशल मीडिया के जरिए फैंस को कोरोना वायरस से बचने की नसीहत देते रहते हैं। शनिवार रात को बिग बी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने बताया कि एक चमगादड़ उनके घर में घुस गया है।
अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'ब्रेकिंग न्यूज, इस घंटे की खबर, एक बैट, हां एक चमगादड़ अभी मेरे कमरे जोकि जलसा के तीसरे फ्लोर पर है, आ गया।' इस जगह हम सभी बैठते हैं।' अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा कि इससे पहले यहां पर चमगादड़ को कभी नहीं देखा गया। उसे भी हमारा ही घर मिला था। कोरोना तो पीछा छोड़ ही नहीं रहा। उड़ उड़ के आ रहा है, कमबख्त।
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है अमिताभ बच्चन की फिल्म
अमिताभ बच्चन की मराठी फिल्म 'एबी आणि सीडी' अगले शुक्रवार यानी कि 1 मई को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। इसके प्रोड्यूसर अक्षय बर्दापुरकर ने कहा, ''इन परिस्थितियों में पब्लिक की सुरक्षा और उनका स्वास्थ्य ज्यादा महत्व रखता है। इसलिए स्ट्रीमिंग पार्टनर अमेजन प्राइम वीडियो के साथ इस फिल्म को डिजिटल माध्यम पर रिलीज करने का फैसला किया गया है। यह फिल्म महाराष्ट्र दिवस और लेबर डे यानी 1 मई को रिलीज होगी।