Corona Virus: अमिताभ बच्चन ने कोरोना को दिखाया ठेंगा, लिखा-ठेंगुआ दिखाऊब तब !
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 13, 2020 09:59 IST2020-03-13T09:59:53+5:302020-03-13T09:59:53+5:30
अमिताभ बच्चन फैंस के दिलों पर राज करते हैं। बिग बी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन फैंस के लिए अपनी फोटो और कविताएं आदि शेयर करते रहते हैं।

Corona Virus: अमिताभ बच्चन ने कोरोना को दिखाया ठेंगा, लिखा-ठेंगुआ दिखाऊब तब !
कोरोना वायरस के तेजी से फैलते संक्रमण और विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से इसे महामारी घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही भारत में भी ये वायरस तेजी से फैलता जा रहा है। इस वायरस के चलते एक व्यक्ति की भारत में जान भी जा चुकी है। कोरोना वायरस के कहर से भारत समेत दुनिया के 119 से ज्यादा देश जूझ रहे हैं। ऐसे में अमिताभ बच्चन ने अवधी में एक शानदार कविता कोराना वायरस को लेकर शेयर की है।
अमिताभ बच्चन फैंस के दिलों पर राज करते हैं। बिग बी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन फैंस के लिए अपनी फोटो और कविताएं आदि शेयर करते रहते हैं। अब ऐसे में हाल ही में अमिताभ ने कोरोना को लेकर कविता शेयर की है तो सोशल मीडिया पर छा गई है।
अमिताभ बच्चन आगे लिखते हैं- बिना साबुन से हाथ धो कर भैया छुओ नहीं, हमने कहा चलो हम कर देते हैं, जैसा सब बोलते हैं। आओ कोरोना-फिरोना, ठेंगुआ दिखाएंगे तब। देखें अमिताभ बच्चन की कविता:
"बहुतेरे इलाज बतावें ,जन जनमानस सब ,
केकर सुनैं, केकर नाहीं, कौन बताए इ सब ;
केयु कहिस कलौंजी पीसौ, केयु आँवला रस
केयु कहस घर म बैठो, हिलो न ठस से मस
ईर कहेन औ बीर कहेन, की ऐसा कुछ भी Carona ,
बिन साबुन से हाथ धोई के ,केहू के भैया छुओ न ;
हम कहा चलो हमौ कर देत हैं , जैसन बोलैं सब
आवय देयो , Carona-फिरोना , ठेंगुआ दिखाऊब तब !"
31 मार्च कर सिनेमाघर हुए बंद
कोराना वायरस का असर जमकर देखने को मिल रहा है। भारत में इसके संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।कोरोना वायरस के कारण दिल्ली, जम्मू कश्मीर और केरल सरकार ने 31 मार्च 2020 तक सभी सिनेमाघर बंद करने का निर्णय लिया है। इस कारण अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी टल गई है।