अमिताभ बच्चन ने पान मसाला ब्रांड को भेजा नोटिस, करार खत्म होने के बावजूद चल रहा था विज्ञापन

By अनिल शर्मा | Published: November 21, 2021 03:10 PM2021-11-21T15:10:02+5:302021-11-21T15:18:19+5:30

गौरतलब है कि एक राष्ट्रीय तंबाकू विरोधी संगठन ने अमिताभ बच्चन से उनसे युवाओं को तंबाकू की लत से बचाने में मदद करने के लिए पान मसाला ब्रांड का समर्थन करने से परहेज करने का अनुरोध किया था।

amitabh bachchan sends legal notice to pan masala brand kamla pasand as ads continue to air despite contract termination | अमिताभ बच्चन ने पान मसाला ब्रांड को भेजा नोटिस, करार खत्म होने के बावजूद चल रहा था विज्ञापन

अमिताभ बच्चन ने पान मसाला ब्रांड को भेजा नोटिस, करार खत्म होने के बावजूद चल रहा था विज्ञापन

Highlightsअमिताभ बच्चन ने कमला पसंद को कानूनी नोटिस भेजा हैब्रांड के साथ करार खत्म करने के बावजूद उनका विज्ञापन चलाया जा रहा हैअमिताभ बच्चन के कार्यालय ने इस बात की पुष्टि की है

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने पान मसाला ब्रांड कमला पसंद को कानूनी नोटिस भेजा। दरअसल अमिताभ के ब्रांड से करार खत्म के बावजूद टीवी पर विज्ञापनों को प्रसारण जारी था। बिगबी ने अक्टूबर में कमला पसंद से अपने सारे अनुबंध खत्म कर लिए थे।

गौरतलब है कि एक राष्ट्रीय तंबाकू विरोधी संगठन ने अमिताभ बच्चन से उनसे युवाओं को तंबाकू की लत से बचाने में मदद करने के लिए पान मसाला ब्रांड का समर्थन करने से परहेज करने का अनुरोध किया था। इस कैंपेन को लेकर बिगबी को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था।

इंडियन एक्सप्रेस ने अभिनेता के एक करीबी सूत्र के हवाले से लिखा है- टीवी विज्ञापनों का प्रसारण तुरंत बंद करने के लिए बच्चन के कार्यालय से पता चला कि कमला पसंद को कानूनी नोटिस भेजा गया है। क्योंकि यह देखा गया कि एंडोर्समेंट समझौते की समाप्ति के बावजूद 'कमला पसंद' ने अनदेखी की है। 

बता दें, बिगबी ने अपने 79वें जन्मदिन पर कमला पसंद से अपनी वापसी की घोषणा करते हुए कहा था कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि यह सरोगेट विज्ञापन के तहत आता है। सरोगेट विज्ञापन को विज्ञापन के एक रूप के तहत परिभाषित किया जाता है, जिसका उपयोग किसी अन्य उत्पाद के भेष में प्रतिबंधित उत्पादों, जैसे सिगरेट/तंबाकू और शराब को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है।

Web Title: amitabh bachchan sends legal notice to pan masala brand kamla pasand as ads continue to air despite contract termination

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे