तबीयत खराब पर अमिताभ बच्चन ने कहा- डॉक्टर देख रहे हैं, परेशान ना हों, सारी जानकारी देता रहूंगा
By पल्लवी कुमारी | Updated: March 13, 2018 15:38 IST2018-03-13T13:44:28+5:302018-03-13T15:38:42+5:30
अमिताभ बच्चन की जोधपुर में फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग दौरान तबीयत खराब हो गई है।

Amitabh Bachchan’s health condition| अमिताभ बच्चन तबीतय
जोधपुर, 13 मार्च; बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन की जोधपुर में तबीयत खराब होने की खबर आई है। अमिताभ बच्चन यहां फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग के लिए रूके हुए हैं। अमिताभ बच्चन ने अपनी तबीयत खराब के बारे में कहा, मैं अभी ठीक हूं, मुंबई से डॉक्टरों की टीम मुझे देखने आई है। तबीयत ठीक होने पर मैं फिर से शूटिंग करूंगा। इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने अपने सारे फैंस को इसके लिए धन्यवाद किया है।
हिन्दूस्तान टाइम्स के मुताबिक अमिताभ ने कहाकहा , कल( बुधवार) को मैं डॉक्टर के साथ जाऊंगा। जहां मैं अपना इलाज कराऊंगा। इसके बाद के सारी जानकारी मैं अपने फैंस को देता रहूंगा। आप सभी चाहने वालों का दिल से धन्यवाद।
जोधपुर के अजीतभवन पैलेस होटल में अमिताभ बच्चन रूके हैं। वहां के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि बिग बी कल देर रात तक शूटिंग कर रहे थे। इसलिए शायद वह काफी ज्यादा थक गए हो। होटल के अधिकारी ने यह भी बताया कि मंगलवार को फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की पूरी टीम को मुंबई लौटना था लेकिन बिग बी तबीयत खराब होने की वजब से टीम ने वापस लौटने के प्लान में कुछ बदलाव किए हैं।
T 2741 - 4:51 AM .. and just back from work .. ! बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 12, 2018
the city Jodhpur sleeps .. and so shall I in a while after connecting with the well wishers .. love🙏🙏🙂🌹🌹 pic.twitter.com/2bsjzkLp3U
12 मार्च की रात और 13 मार्च की सुबह बिग बी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी थी िक वह सुबह 4.51 मिनट पर शूटिंग के लौटे हैं। इसी रात के बाद से अमिताभ की तबीयत खराब है। हालांकि अभी इस बात की कोई अधिकारिक सूचना नहीं है कि अमिताभ इस वक्त अस्पताल में हैं या जोधपुर होटल के कमरे में आराम फरमा रहे हैं।
अमिताभ बच्चन ने अपने 13 मार्च के ब्लॉग में भी तबीयत खराब का जिक्र किया है। उन्होंने सुबह 5 बजे लिखा है कि इंसान चाहे कितना दर्द में रहे लेकिन इन परेशानियों को सहते हुए ही आपको काम करना पड़ता है, तभी आप अपने मकसद में सफल हो पाते हैं। हालांकि कई बार ऐसा नहीं होता है।
फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान आमिर खान की अपकमिंग फिल्म है। जिसमें बिग बी की भी अहम भूमिका है। अमिताभ बच्चन पिछले कुछ दिनों से जोधपुर में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। जोधपुर के सूर्यनगरी में मेहरानगढ़ और रॉक गार्डन में अमिताभ बच्चन के कई शॉट्स फिल्माए गए हैं। खबर है कि फिल्म की शूटिंग के पहले दिन से ही उनकी तबीयत खराब चल रही थी और आने के बाद से वह ज्यादातर समय आराम ही फरमा रहे थे। वहीं स्थानीय मीडिया का दावा है कि फिल्म में अमिताभ को रोल के लिए काफी हैवी ड्रेस पहनने पड़ रहे हैं, जिसकी वजह से भी बिग बी की तबीयत खराब हुआ हो और उनका थकावट महसूस हो रहा हो।
(लोकमत न्यूज हिंदी आपको अमिताभ बच्चन की हेल्थ से जुड़ी सारी अपडेट देता रहेगा।)
