महाराष्ट्र के कई इलाकों में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है। ऐसे में एक्टर रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने सीएम राहत कोष में 25 लाख रुपए दान किए हैं। अब इस लिस्ट में महानायक अमिताभ बच्चन का नाम भी जुड़ गया है।
अमिताभ ने बाढ़ पीडितों की मदद के लिए महाराष्ट्र सरकार को 51 लाख रुपये दान में दिए हैं। महानायक के इस कदम के बाद देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट करके शुक्रिया कहा है।
सीएम ने ट्वीट करके लिखा है कि बाढ़ पीढ़ितों की मदद के लिए आगे आने के लिए और सीएम रिलीफ फण्ड को 51 लाख रुपये देने के लिए.... शुक्रिया अमिताभ बच्चन जी, आपका ये कदम कोल्हापुर, सांगली और सतारा जैसे बाढ़ प्रभावित जिलों के लिए हमारे पुनर्वास प्रयासों में मदद करने और योगदान करने के लिए बहुत लोगों को प्रेरित करेगा।
इससे पहले रितेश देशमुख ने अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा के साथ पीड़ितों के लिए पैसे दान किए थे।सीएम फडणवीस ने स्टार कपल से चेक लेते हुए ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा रितेश और जेनेलिया देशमुख का धन्यवाद। आपने महाराष्ट्र बाढ़ पीड़ितों के लिए सीएम राहत कोष में 25 लाख रुपए दान किए हैं।