Amitabh Bachchan Covid 19: अमिताभ बच्चन को लेकर डॉक्टर का बयान आया सामने, बताया कैसी है बिग बी की हालत

By अमित कुमार | Published: July 12, 2020 08:48 AM2020-07-12T08:48:01+5:302020-07-12T08:48:01+5:30

मुंबई में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव खबर के बाद से फैंस निराश हैं।

Amitabh Bachchan Covid 19 News Updates doctor said about his condition | Amitabh Bachchan Covid 19: अमिताभ बच्चन को लेकर डॉक्टर का बयान आया सामने, बताया कैसी है बिग बी की हालत

अमिताभ ने उनसे मिलने वाले लोगों से किया ये अनुरोध। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsअमिताभ बच्चन की हालात स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टर का कहना है कि घबराने वाली कोई बात नहीं है। भर्ती के समय अमिताभ बच्चन का ऑक्सीजन का लेवल 90 के आस-पास चला गया था लेकिन अब वो वापस 95 के आस-पास है।

महानायक अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के खबर के बाद से ही सोशल मीडिया पर लगातार फैंस उनकी सलामती की दुआएं मांग रहे हैं। इस बीच फैंस के लिए अच्छी खबर आ रही है। अमिताभ बच्चन की हालात स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टर का कहना है कि घबराने वाली कोई बात नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि वह जल्द ही स्वस्थ होकर वापस घर लौट जाएंगे। 

भर्ती के समय अमिताभ बच्चन का ऑक्सीजन का लेवल 90 के आस-पास चला गया था लेकिन अब वो वापस 95 के आस-पास है। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है और घबराने वाली कोई बात नहीं है। बता दें कि अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, 'जांच में मुझमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। अस्पताल अधिकारियों को सूचना दे रहा है। परिजनों और स्टाफ की भी जांच करा ली गई हैं।'

अमिताभ ने उनसे मिलने वाले लोगों से किया ये अनुरोध 

अमिताभ बच्चन को नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के सूत्रों ने उन्हें पृथक वार्ड में रखने की जानकारी दी। उन्होंने यह भी लिखा , ‘‘पिछले दस दिन में मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से भी अनुरोध है कि अपनी जांच करा लें।’’ वहीं अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया, ‘‘आज मेरे पिता और मुझमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। हम दोनों को हल्के लक्षण हैं और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’ 

मुंबई में कोरोना वायरस की वजह से लोग बेहाल

मुंबई में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,308 मामले सामने आए जिसके बाद शहर में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 91,457 हो गई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी। बीएमसी के अनुसार शहर में 39 और मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हो गई जिसके बाद महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,241 हो गई। 

Web Title: Amitabh Bachchan Covid 19 News Updates doctor said about his condition

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे