'जंजीर' के 47 साल पूरे होने पर अमिताभ बच्चन हुए खुश, एंग्री यंगमैन ने सोशल मीडिया पर शेयर की ये खास तस्वीर

By अमित कुमार | Updated: May 11, 2020 14:49 IST2020-05-11T14:49:01+5:302020-05-11T14:49:01+5:30

आज फिल्म जंजीर को रिलीज हुए 47 साल हो चुके हैं। अपनी इस फिल्म को याद करते हुए अमिताभ बच्चन ने एक तस्वीर शेयर की है।

Amitabh Bachchan celebrates 47 years of Zanjeer talks about no schedule syndrome amid lockdown | 'जंजीर' के 47 साल पूरे होने पर अमिताभ बच्चन हुए खुश, एंग्री यंगमैन ने सोशल मीडिया पर शेयर की ये खास तस्वीर

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlights अमिताभ बच्चन के करियर की जब भी बात होती है इस फिल्म का जिक्र जरूर होता है। इस फिल्म के सुपरहिट होते ही बॉलीवुड में अमिताभ को एंग्री यंगमैन का टैग मिल गया। इसके बाद अमिताभ ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक हिट फिल्में देते चले गए।

47 साल पहले आज ही के दिन रिलीज हुई जंजीर फिल्म ने अमिताभ बच्चन की तकदीर बदलने में बेहद अहम भूमिका निभाई थी। न केवल टिकट खिड़कियों पर बल्कि अमिताभ का एंग्री यंगमैन के अवतार ने हर जगह अपनी छाप छोड़ी थी। इस फिल्म के 47 साल पूरा होने पर अमिताभ खुश हैं। अमिताभ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस फिल्म की एक तस्वीर शेयर कर अपनी खुशी का इजहार किया है। 

जंजीर 11 मई 1973 को रिलीज हुई थी। इसमें अमिताभ ने पुलिस अधिकारी विजय का किरदार निभाया था। इससे पहले अमिताभ की फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थी। लेकिन इस फिल्म ने बिग बी के करियर को एक नई दिशा देने का काम किया। प्रकाश मेहरा की एक्शन-रोमांच आधारित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था। 

इस फिल्म के सुपरहिट होते ही बॉलीवुड में अमिताभ को एंग्री यंगमैन का टैग मिल गया। इसके बाद अमिताभ ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक हिट फिल्में देते चले गए। अमिताभ ने जंजीर के पहले 1971 की सफल फिल्म आनंद से लोगों का ध्यान खींचा था। फिल्म जंजीर के पोस्टर को साझा करते हुए अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'जंजीर के 47 साल पूरे'। 

फिल्म जंजीर में अमिताभ बच्चन के साथ अभिनेत्री जया बच्चन, प्राण, अजीत बिंदु और ओम प्रकाश जैसे कई दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिका में थे। अमिताभ बच्चन के करियर की जब भी बात होती है इस फिल्म का जिक्र जरूर होता है। सोशल मीडिया पर अमिताभ के इस पोस्ट पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रियांएं दे रहे हैं। 

Web Title: Amitabh Bachchan celebrates 47 years of Zanjeer talks about no schedule syndrome amid lockdown

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे