जानिए कैसी है अमिताभ और अभिषेक बच्चन की सेहत, अस्पताल की ओर से जारी किया गया हेल्थ अपडेट
By भाषा | Updated: July 14, 2020 15:21 IST2020-07-14T15:21:05+5:302020-07-14T15:21:24+5:30
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव होने के कारण अस्पताल में हैं। अस्पताल से उन्हें लेकर एक नई अपडेट सामने आई है।

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन संग अभिषेक बच्चन। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
कोविड-19 की जांच में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अस्पताल में भर्ती बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन पर इलाज का अच्छा असर देखने को मिल रहा है। अस्पताल के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अमिताभ (77) और अभिषेक (44) ने 11 जुलाई को खुद के संक्रमित होने की जानकारी ट्विटर पर यह कहते हुए दी थी कि वे नानावती अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती हैं।
अस्पताल के एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया, “ दोनों की हालत स्थिर है और उनपर इलाज का असर हो रहा है। उन्हें कम से कम सात दिन के लिए अस्पताल में रहना होगा।” पिता-पुत्र के अलावा, अमिताभ की बहू व अभिनेत्री ऐश्वर्या राय (46) और उनकी आठ साल की पोती आराध्या बच्चन भी कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाई गई हैं। अभिषेक ने रविवार को ट्विटर पर ऐश्वर्या और आराध्या के संक्रमित होने की जानकारी दी और कहा कि वे “घर पर ही खुद को पृथक रखेंगी।”
प्रशंसकों और शुभचिंतकों को अमिताभ का धन्यवाद
सोमवार की रात, अमिताभ ने अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों को उनके प्रेम भरे संदेशों के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने ट्वीट किया, “आपकी प्रार्थनाओं, सद्भावनाओं की मूसलाधार बारिश ने स्नेह रूपी बंधन का बांध तोड़ दिया है। इस अपार प्यार ने मुझे तर कर दिया। मेरे एकाकीपन के अंधेरे को जिस तरह से आपने दूर कर दिया है उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता।” उन्होंने कहा, “मैं आपके सामने नतमस्तक हूं।” अभिनेता में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उनके बंगले के 26 कर्मचारियों की भी कोविड-19 के लिए जांच की गई थी। सोमवार को, सहायक नगर आयुक्त विश्वास मोटे ने कहा कि सभी कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट में संक्रमण नहीं होने की पुष्टि हुई है।
ऐश्वर्या और आराध्या के भी संक्रमित होने की पुष्टि
वहीं अभिषेक बच्चन ने रविवार को ऐश्वर्या और आराध्या के भी संक्रमित होने की पुष्टि ट्विटर पर की और बताया कि वे दोनों घर में ही पृथक-वास में रहेंगे। अभिनेता ने बताया कि उनके पिता तब तक अस्पताल में रहेंगे जब तक डॉक्टर उन्हें अस्पताल से छुट्टी नहीं दे देते हैं। कोलकाता में अमिताभ के प्रशंसकों ने ‘‘महामृत्युंजय यज्ञ’’ का आयोजन किया और कहा कि जब तक बॉलीवुड के सुपरस्टार और उनका परिवार ठीक नहीं हो जाते हैं तब तक यज्ञ जारी रहेगा।