'अमिताभ बच्चन, अजय, रणवीर और शाहरुख पर तंबाकू-गुटखा को बढ़ावा देने का आरोप'; बिहार की अदालत में अभिनेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By अनिल शर्मा | Published: May 20, 2022 09:31 AM2022-05-20T09:31:29+5:302022-05-20T09:58:07+5:30

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अजय देवगन, रणवीर सिंह के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने मुकदमा दर्ज कराया है।

Amitabh Bachchan Ajay devgn Ranveer singh Shah rukh accused of promoting tobacco-gutkha petition filed in Bihar court | 'अमिताभ बच्चन, अजय, रणवीर और शाहरुख पर तंबाकू-गुटखा को बढ़ावा देने का आरोप'; बिहार की अदालत में अभिनेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज

'अमिताभ बच्चन, अजय, रणवीर और शाहरुख पर तंबाकू-गुटखा को बढ़ावा देने का आरोप'; बिहार की अदालत में अभिनेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Highlightsसामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने अभिनेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हैहाशमी ने कहा कि ये अभिनेता पैसों के लिए लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैंउक्त मामले पर सुनवाई 27 मई 2022 को होगी

मुजफ्फरपुरः बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अजय देवगन, रणवीर सिंह के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने मुकदमा दर्ज कराया है। हाशमी ने इन अभिनेताओं पर तंबाकू और गुटखा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने उक्त अभिनेताओं पर अपनी लोकप्रियता और स्टारडम के बेजा इस्तेमाल का आरोप लगाया। सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि देश में उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं और वे गुटखा का प्रचार करते हैं। जिसे खाने से हमसभी को कैंसर हो सकता है।

तमन्ना हाशमी ने आगे बताया कि ये अभिनेता पैसों के लिए लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। और वे इससे काफी आहत हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, हाशमी ने मुजफ्फरपुर के सीजीएम अदालत में आईपीसी की धारा 467, 468, 420, 120बी, 311 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। याचिकाकर्ता ने कहा है कि माननीय न्यायालय ने इसे स्वीकार कर लिया है और इस मामले पर सुनवाई की तारिख 27  मई 2022 को रखी गई है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों अक्षय कुमार ने सार्वजनिक रूप से पान मसाला ब्रांड विमल के साथ अपना करार खत्म करने की घोषणा की थी। उन्होंने इसे प्रोमोट करने को लेकर अपने प्रशंसकों से माफी भी मांगी थी। साथ ही उन्होंने वादा किया था कि विज्ञापन से कमाए पैसों का इस्तेमाल वे किसी नेक काम में करेंगे। अक्षय कुमार के इस कदम के बाद अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान पर लोग इस बात का दबाव बनाने लगे कि वे भी तंबाकू और गुटखा को बढ़ावा देना बंद करें। लोगों ने कई मीम्स भी बनाए। कइयों ने कहा कि पद्मश्री जैसा सम्मान पानेवाले ये अभिनेता गुटखा बेच रहे हैं। 

 

Web Title: Amitabh Bachchan Ajay devgn Ranveer singh Shah rukh accused of promoting tobacco-gutkha petition filed in Bihar court

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे