सुशांत केस पर पहली बार बोले अमित शाह, ड्रग्स केस में कोई नहीं बचेगा-CBI जांच से....

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: October 19, 2020 04:23 PM2020-10-19T16:23:51+5:302020-10-19T16:23:51+5:30

गृहमंत्री अमित शाह ने सुशांत सिंह राजपूत केस पर बातचीत करते हुए कहा कि यह बिहार चुनाव में मुद्दा बना है या नहीं, इसके बारे में नहीं कह सकता,लेकिन मुंबई पुलिस की जांच संदेहास्पद थी

amit-shah-speak-over-sushant-singh-rajput-case | सुशांत केस पर पहली बार बोले अमित शाह, ड्रग्स केस में कोई नहीं बचेगा-CBI जांच से....

सुशांत केस पर पहली बार बोले अमित शाह, ड्रग्स केस में कोई नहीं बचेगा-CBI जांच से....

Highlightsमित शाह के पूछा गया था कि क्या सुशांत सिंह मामला बिहार चुनाव के लिए बड़ा मुद्दा बन गया हैअमित शाह ने कहा है कि मुझे बिल्कुल जानकारी नहीं है कि यह बिहार चुनाव के लिए बड़ा मुद्दा है या नहीं है

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को चार महीना पूरा हो गया है। चार महीने पहले 14 जून को सुशांत ने अपने घर पर मृत पाए गए थे। सुशांत के इस कदम पर किसी ने भी आसानी से भरोसा नहीं किया था। 4 महीने बाद भी लोग इस गम से उभर नहीं पाए हैं। सुशांत के निधन के साथ ही बहुत सारे सवाल भी खड़े हो गए हैं। एक्टर के निधन की जांच इन दिनों सीबीआई कर रही है। 

अब इस मामले पर पहली बार गृहमंत्री अमित शाह ने चु्प्पी तोड़ी है। हाल ही में बिहार चुनाव से पहले अमित शाह ने नेटवर्क 18 को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें सुशांत को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने जवाब दिया है।

दरअसल अमित शाह के पूछा गया था कि क्या सुशांत सिंह मामला बिहार चुनाव के लिए बड़ा मुद्दा बन गया है?इस पर अमित शाह ने कहा है कि मुझे बिल्कुल जानकारी नहीं है कि यह बिहार चुनाव के लिए बड़ा मुद्दा है या नहीं है। लेकिन यह मुद्दा संदेहास्पद जरूर था, उन्होंने कहा कि सीबीआई की जांच चल रही है। पुलिस जांच पर सवाल उठ रहे थे, इसीलिए सुशांत केस की जांच सीबीआई से होने जरुरी था।

हमने खुद से सीबीआई जांच की सिफारिश नहीं कि जब बिहार की राज्य सरकार ने इसकी मांग की तो हमने मान लिया। सुशांत की जगह कोई भी होता उसकी भी जांच सीबीआई से ही करवाई जाती।

मीडिया ट्रायल पर उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूरण घटना थी। ऐसी किसी भी घटना का मीडिया ट्रायल नहीं होना चाहिए. मीडिया का काम है कि अगर कहीं कुछ गलत हो रहा है तो उसे दिखाए, लेकिन टीआरपी के लिए किसी घटना को बढ़ाना सही नहीं है।

ड्रग्स मामले पर अमित शाह ने कहा है कि ये केवल बॉलीवुड तक ही सीमित नहीं है। ये बहुत ही खतरनाक जीच है जिसके जल्द से जल्द खतम होने की जरुरत है।  लेकिन एकबात हम साफ कर दें कि इससे जुड़े लोगों को काफी दिक्कते होंगी। इस केस में जो भी लिप्त होगा बख्शा नहीं जाएगा।

Web Title: amit-shah-speak-over-sushant-singh-rajput-case

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे