अमित साध ने गार्ड से लेकर झाड़ू-पोछा तक का किया काम, 'अंग्रेजी' की वजह से नौकरी से धोने पड़े थे हाथ!

By अनिल शर्मा | Published: June 5, 2021 04:31 PM2021-06-05T16:31:32+5:302021-06-05T16:51:35+5:30

अमित साध के सामने एक वक्त ऐसा भी रहा जब उन्हें दूसरों के घर में झाड़ू पोछा से लेकर शो-रूम में गार्ड की नौकरी तक करनी पड़ा थी। अमित साध के लिए वो मुश्किलों वाला दौर था।

amit sadh struggle work as guard broom and mop fired because of english | अमित साध ने गार्ड से लेकर झाड़ू-पोछा तक का किया काम, 'अंग्रेजी' की वजह से नौकरी से धोने पड़े थे हाथ!

अमित साध ने गार्ड से लेकर झाड़ू-पोछा तक का किया काम, 'अंग्रेजी' की वजह से नौकरी से धोने पड़े थे हाथ!

Highlights महज 16 साल के ही थे कि पिता का साया सिर से उठ गयाउनके जीवन में कुछ ऐसा घटित हुआ कि वह घर से भाग गएतंगी में वह सिक्योरिटी एजेंसी के माध्यम से एक शोरूम में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने लगे

बॉलीवुड एक्टर अमित साध ब्रीथ वेब सीरीज (Breathe) से चर्चा में आए थे। हालांकि सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म काइ पो चे में नजर आ चुके थे और लोग उन्हें पहचानने लगे थे। फिल्मों में आने से पहले और बॉलीवुड में सफर शुरू करने के बाद, दोनों ही समय में उन्हें कई मुश्किलों से गुजरना पड़ा था।

दूसरों के घरों में किया झाड़ू-पोछा

अमित साध के सामने एक वक्त ऐसा भी रहा जब उन्हें दूसरों के घर में झाड़ू पोछा से लेकर शो-रूम में गार्ड की नौकरी तक करनी पड़ा थी। अमित साध के लिए वो मुश्किलों वाला दौर था। इतना मुश्किल कि उन्होंने खुद को समाप्त करने की सोच ली थी। महज 16 साल के ही थे कि पिता का साया सिर से उठ गया। पिता आर्मी में थे। उनके जाने के बाद घर-परिवार के हालात अच्छे नहीं रहे। इसके बाद उनके जीवन में कुछ ऐसा घटित हुआ कि वह घर से भाग गए। दिल्ली में किया झाड़ू-पोछे का कामकच्ची उम्र में घर से भागकर अमित साध दिल्ली के जोरबाग पहुंचे और वहीं एक घर में झाड़ू-पोछा का काम करने लगे। 

अंग्रेजी की वजह से मालिक ने नौकरी से निकाला

चूंकि अमित साध के पिता आर्मी में थे तो उनकी पढ़ाई-लिखाई अच्छी हुई थी। अमित साध के मुताबिक जब घर के मालिक को उनकी उम्र और उनकी अच्छी इंग्लिश का पता चला तो नौकर के काम से हटा दिया। 

सुसाइड का कर लिया था फैसला

नौकर का जब काम छूटा तो तंगी में वह सिक्योरिटी एजेंसी के माध्यम से एक शोरूम में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने लगे। अमित साध के मुताबिक वे थोड़ा गुस्सैल स्वभाव के थे। उस उम्र में वह फ्रस्ट्रेशन डील नहीं कर पाते थे। हर दिन के संघर्ष और हालात से तंग आकर अमित साध ने सुसाइड करने का फैसला कर लिया था। जब वे टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा बने तो उनके गुस्सैल स्वभाव के कारण इंडस्ट्री ने बैन कर दिया था।

Web Title: amit sadh struggle work as guard broom and mop fired because of english

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे