मुंबई, 24 अगस्त: बॉलीवुड फिल्म 'कहो ना प्यार' से करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री अमीषा पटेल ने इन दिनों फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज के कारण लाइमलाइट में आ ही जाती हैं। हाल ही उन्होंने एक बार फिर अपनी बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। जिसके चलते वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। लोग उनकी इन बोल्ड तस्वीरों को जमकर खिल्ली उड़ा रहे हैं।
अमीषा ने ट्विटर पर अपनी बोल्ड तस्वीर को शेयर करते हुए अपने फॉलोअर्स से पूछा- उनका लेफ्ट प्रोफाइल अच्छा है या राइट। बस फिर क्या था वह लोगों के निशाने पर आ गईं। लोगों ने उनकी इस फोटो पर ढेरों कमेंट्स किए। कुछ ने उनकी तारीफ की तो कुछ ने उनकी उम्र को लेकर उन्हें ट्रोल कर दिया।
कुछ ने उनकी तस्वीर को देखकर कहा कि अमीषा आपको दोबारा बॉलीवुड में काम करना चाहिए। यूजर्स ने उनके काम और उम्र पर सवाल उठाते हुए शादी करने की सलाह दे डाली। जो कुछ भी हो अमीषा अपने फोटोशूट और ड्रेसिंग स्टाइल काफी यूनिक होती है। जिसके कारण वह सुर्खियां बटोरती रहती हैं।
अमीषा जल्द ही 'भैया जी सुपरहिट' फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल और प्रीति जिंटा भी नजर आने वाली हैं। इनके अलावा अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े और संजय मिश्रा जैसे कलाकार भी दिखेंगे। फ़िल्म के निर्देशन की कमान नीरज पाठक के हाथ में है।