दुखद: हमारा बजाज, ऐड बनाने वाले अलीक पदमसी ने 90 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

By भाषा | Published: November 17, 2018 02:13 PM2018-11-17T14:13:16+5:302018-11-17T14:13:16+5:30

विज्ञापन निर्माता और थियेटर की नामचीन हस्ती अलीक पदमसी का शनिवार को 90 साल की उम्र में निधन हो गया। पदमसी विज्ञापन फर्म लिनटास के भारत में मुख्य कार्यकारी रह चुके थे।

alyque padamsee who passes away at 90 in mumbai | दुखद: हमारा बजाज, ऐड बनाने वाले अलीक पदमसी ने 90 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

दुखद: हमारा बजाज, ऐड बनाने वाले अलीक पदमसी ने 90 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

वरिष्ठ विज्ञापन निर्माता और थियेटर की नामचीन हस्ती अलीक पदमसी का शनिवार को 90 साल की उम्र में निधन हो गया। पदमसी विज्ञापन फर्म लिनटास के भारत में मुख्य कार्यकारी रह चुके थे।


पदमसी को उनके मशहूर विज्ञापनों के लिए याद किया जाएगा जिनमें 'ललिताजी सर्फ', 'चेरी ब्लॉसम' पॉलिश, 'एमआरएफ' और 'हमारा बजाज' जैसे विज्ञापन शामिल हैं।


अलीक पदमसी ने रिचर्ड एडिनबरो की मशहूर फिल्म 'गांधी' में जिन्ना का किरदार निभाया था जिसके लिए उन्हें सन् 2000 में पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया था।

पदमसी के निधन की खबर सुनते ही विज्ञापन और राजनीतिक जगत में शोक की लहर फैल गई। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत कई जानी मानी हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया है।

सन 1928 में जन्‍मे पदमसी ने 80 से 90 की दशक में मशहूर विज्ञापन दिए।लिरिल के साथ देश में पहली बार नींबू की खुशबू वाला कोई साबुन लॉन्च किया गया था। उन्होंने आधुनिक भारत में विज्ञापन के स्तर को एक नई ऊंचाई दी, इस वजह से ही उन्हें विज्ञापन क्षेत्र में पितृपुरुष भी कहा जाता है।

Web Title: alyque padamsee who passes away at 90 in mumbai

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे