सोचा नहीं था, भंसाली-राजमौली की फिल्म का हिस्सा बनूंगी

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 22, 2019 08:53 IST2019-04-22T08:53:45+5:302019-04-22T08:53:45+5:30

'कलंक' स्टार आलिया भट्ट जल्द ही संजय लीला भंसाली की 'इंशाअल्लाह' और एसएस राजामौली की 'आरआरआर' में नजर आने वाली हैं

Alia, working with Bhansali and Raja Mauli, did not think she would ever have her film | सोचा नहीं था, भंसाली-राजमौली की फिल्म का हिस्सा बनूंगी

सोचा नहीं था, भंसाली-राजमौली की फिल्म का हिस्सा बनूंगी

'कलंक' स्टार आलिया भट्ट जल्द ही संजय लीला भंसाली की 'इंशाअल्लाह' और एसएस राजामौली की 'आरआरआर' में नजर आने वाली हैं. दोनों फिल्मों को लेकर उत्साहित आलिया ने कहा कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि वह भंसाली-राजामौली जैसे अव्वल फिल्मकारों की फिल्मों का हिस्सा बनेंगी. आलिया ने कहा, ''मेरे लिए इन दोनों निर्देशकों के साथ काम करना बहुत बड़ी बात है.

दोनों में एक समानता है कि वह अपनी फिल्मों को लेकर जुनूनी हैं. वे अपने काम को लेकर बिल्कुल स्पष्ट दृष्टिकोण रखते हैं. वे बहुत रचनात्मक हैं. मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं उनकी किसी भी फिल्म का हिस्सा बनूंगी.'' गौरतलब है कि आलिया ने इससे पहले नौ वर्ष की आयु में 2005 में भंसाली की फिल्म 'ब्लैक' के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन उन्हें नकार दिया गया था.

भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' में वह पहली बार सलमान खान के साथ नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू होने की उम्मीद है. राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' भी वह तैयारियां कर रही हैं. इसके लिए आलिया तेलुगू भाषा सीख रही हैं. यह फिल्म 30 जुलाई 2020 को पर्दे पर आने की संभावना है.

Web Title: Alia, working with Bhansali and Raja Mauli, did not think she would ever have her film

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे