आलिया के साथ भंसाली 'इंशा अल्लाह' नहीं इस फिल्म में करेंगे काम, नाम हुआ तय
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: September 20, 2019 08:33 IST2019-09-20T08:33:35+5:302019-09-20T08:33:35+5:30
आलिया भट्ट निर्देशक संजय लीला भंसाली के अपकमिंक प्रोजेक्ट इंशाल्लाह में काम करने को लेकर बेहद उत्साहित थीं लेकिन यह फिल्म लटक गई है।

आलिया के साथ भंसाली 'इंशा अल्लाह' नहीं इस फिल्म में करेंगे काम, नाम हुआ तय
आलिया भट्ट जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म में नजर आएंगी. नहीं...नहीं.. यहां फिल्म 'इंशाअल्लाह' की बात नहीं हो रही है. यह भंसाली का दूसरा प्रोजेक्ट है, जिसका नाम है 'गंगूबाई'. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस बन सकती हैं.
इस फिल्म के लिए पहले प्रियंका चोपड़ा के नाम की चर्चा थी, लेकिन उनका शेड्यूल काफी बिजी होने के कारण भंसाली इसे आलिया के साथ बना सकते हैं. हाल में आलिया को भंसाली के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया. तब से उनके 'गंगूबाई' से जुड़ने की अटकलें लग रही हैं.
