आलिया के साथ भंसाली 'इंशा अल्लाह' नहीं इस फिल्म में करेंगे काम, नाम हुआ तय

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: September 20, 2019 08:33 IST2019-09-20T08:33:35+5:302019-09-20T08:33:35+5:30

आलिया भट्ट निर्देशक संजय लीला भंसाली के अपकमिंक प्रोजेक्ट इंशाल्लाह में काम करने को लेकर बेहद उत्साहित थीं लेकिन यह फिल्म लटक गई है।

alia bhatt to do gangubai not inshallah with sanjay leela bhansali | आलिया के साथ भंसाली 'इंशा अल्लाह' नहीं इस फिल्म में करेंगे काम, नाम हुआ तय

आलिया के साथ भंसाली 'इंशा अल्लाह' नहीं इस फिल्म में करेंगे काम, नाम हुआ तय

Highlightsआलिया भट्ट जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म में नजर आएंगी. हाल में आलिया को भंसाली के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया.

आलिया भट्ट जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म में नजर आएंगी. नहीं...नहीं.. यहां फिल्म 'इंशाअल्लाह' की बात नहीं हो रही है. यह भंसाली का दूसरा प्रोजेक्ट है, जिसका नाम है 'गंगूबाई'. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस बन सकती हैं.

इस फिल्म के लिए पहले प्रियंका चोपड़ा के नाम की चर्चा थी, लेकिन उनका शेड्यूल काफी बिजी होने के कारण भंसाली इसे आलिया के साथ बना सकते हैं. हाल में आलिया को भंसाली के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया. तब से उनके 'गंगूबाई' से जुड़ने की अटकलें लग रही हैं.

'इंशाअल्लाह' को लेकर दो टूक इधर, आईफा अवॉर्ड समारोह में आलिया ने 'इंशाअल्लाह' को लेकर दो टूक शब्दों में कहा, ''मैं संजय लीला भंसाली और सलमान खान के साथ 'इंशाअल्लाह' में काम करने को लेकर बेहद उत्साहित थी. लेकिन मेरा मानना है कि कभी-कभी ऐसी चीजें हो जाती हैं, जो आपके कंट्रोल में नहीं होती. पर मैं आपको लिखकर देती हूं कि मैं जल्द ही भंसाली के साथ काम करूंगी.''

Web Title: alia bhatt to do gangubai not inshallah with sanjay leela bhansali

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे