आलिया भट्ट के हाथ में कई प्रोजेक्ट्स हैं. इन दिनों अपने होम प्रोडक्शन की 'सड़क 2' में बिजी आलिया इसके बाद संजय लीला भंसाली की 'इंशाअल्लाह' और एस एस राजामौली की 'आरआरआर' की शूटिंग शुरू करेंगी. इन फिल्मों के अलावा वह रणबीर कपूर के साथ 'ब्रह्मास्त्र' और करण जौहर के बैनर तले बनने वाली 'तख्त' में भी नजर आएंगी.
इस बीच एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले साल आलिया की कई फिल्में बैक टू बैक रिलीज होंगी और इनमें से तीन फिल्में तो एक ही महीने में रिलीज हो सकती हैं. दरअसल, 'सड़क 2' की नई रिलीज डेट 10 जुलाई 2020 और 'आरआरआर' की रिलीज डेट 31 जुलाई 2020 है.
अगर दोनों डेट्स फाइनल होती हैं तो उनकी दो बड़ी फिल्में एक ही महीने में रिलीज होंगी. यह भी चर्चा है कि 'इंशाअल्लाह' भी 31 जुलाई को ही रिलीज होगी. यदि वास्तव में ऐसा होता है तो आलिया बॉलीवुड की ऐसी इकलौती अभिनेत्री बन जाएंगी, जिनकी एक ही महीने में तीन फिल्में सिनेमाघरों में आएंगी.