रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के इश्क के चर्चे बीचे कई दिनों से सुर्खियों में हैं। दोनों को अब लगभग हर जगह साथ देखा जाता है। कहा जा रहा है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। हालांकि दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते पर कुछ भी नहीं कहा है। लेकिन इनका प्यार अब खुलकर सामने आने लगा है। हाल ही में दोनों की एक खास फोटो वायरल हो रही है।
हाल ही में रणबीर आलिया की बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन की बर्थडे पार्टी में रंग एक्ट्रेस के साथ पहुंचे थे। ये पार्टी आकांक्षा के घर पर ही रखी गई थी। इसी पार्टी की आलिया और रणबीर की खास फोटो सोशल मीडिया पर फैंस के बीच आग लगा रही है।
इन फोटो में रणबीर आलिया मेहमानों के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं।फोटो में आलिया ने रणबीर को गले लगाया हुआ है । दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे दिख रहे हैं। आकांक्षा की बर्थडे पार्टी में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 स्टार आदित्य सील, गुरफतेह सिंह और अनुष्का रंजन भी पहुंचे थे ।
आलिया रणबीर की गले लगाते की फोटो सोशल मीडिया पर छा गई है। इस फोटो को फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं।खास बात ये है कि दोनों की इस तरह की फोटो पहली बार सामने आई है। इस फोटो से दोनों के इश्क पर और मुहर लग गई है।
आलिया और रणबीर जल्द ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है।इसके अलावा आलिया के पास 'सड़क 2', 'आरआरआर' और 'तख्त' है । वहीं रणबीर अपनी अगली फिल्म 'शमशेरा' की शूटिंग कर रहे हैं ।