अक्षय की फिल्म 200 करोड़ रुपये के क्लब में हुई शामिल, किया इतना कलेक्शन
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 20, 2020 08:32 IST2020-01-20T08:32:04+5:302020-01-20T08:32:04+5:30
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'गुड न्यूज' (Good Newwz) रिलीज के 23 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है.

अक्षय की फिल्म 200 करोड़ रुपये के क्लब में हुई शामिल, किया इतना कलेक्शन
अक्षय कुमार, करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'गुड न्यूज' रिलीज के 23 दिन बाद बॉक्स ऑफिस पर डबल सेंचुरी जमाई है.
जी हां, इस फिल्म ने 23वें दिन यानी कि शनिवार को भी करीब 2 करोड़ रु. का कलेक्शन कर 200 करोड़ी क्लब में एंट्री कर ली. फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 202.10 करोड़ रु. रहा. इससे पहले फिल्म ने शुक्र वार को दो करोड़ की कमाई की थी. फिल्म में अक्षय कुमार और करीना कपूर की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है.
दीपिका पादुकोण की 'छपाक' और अजय देवगन की 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' की रिलीज के बावजूद अक्षय कुमार की 'गुड न्यूज' कई सिनेमाघरों में लगी हुई है. इस फिल्म ने भारत के साथ- साथ विदेशों में भी धुआंधार कमाई की है.