थिएटर्स में नहीं रिलीज होगी अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब', ऑनलाइन इस प्लेटफॉर्म पर हो सकता प्रीमियर!

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 25, 2020 14:39 IST2020-04-25T14:39:00+5:302020-04-25T14:39:00+5:30

लॉकडाउन के कारण अक्षय कुमार की आनेवाली फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' थिएटर में रिलीज नहीं होगी और इसका प्रीमियर हॉटस्टार पर किया जा सकता है।

akshay kumar starrer film laxmmi bomb to release on disney plus hotstar | थिएटर्स में नहीं रिलीज होगी अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब', ऑनलाइन इस प्लेटफॉर्म पर हो सकता प्रीमियर!

अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' डिजनी+हॉटस्टार पर रिलीज हो सकती है। (फोटो- ट्रेलर स्क्रीनशॉट)

Highlightsहाल ही में रिलीज हुई इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम रिलीज के कुछ दिनों बाद ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पेश कर दी गई।खबरें आ रही हैं कि अक्षय कुमार लॉकडाउन के बीच बड़ा कदम उठा सकते हैं और लक्ष्मी बॉम्ब को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पेश कर सकते हैं।

कोरोना वायरस के कारण काफी समय से लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री को काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है। ना फिल्मों की शूटिंग ही हो पा रही है और ना ही कोई फिल्म रिलीज हो पा रही है। अभी इस महीने रिलीज होने वाली फिल्में पर्दे पर नहीं आ पाई है और इससे आगे का फिल्म रिलीज शेड्यूल भी गड़बड़ हो गया है। ऐसे में फिल्मों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने को लेकर बात चल रही है।

हाल ही में रिलीज हुई इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम रिलीज के कुछ दिनों बाद ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पेश कर की गई। और अब खबर है कि अक्षय कुमार लॉकडाउन के बीच बड़ा कदम उठा सकते हैं और अपनी फिल्म को थियेटर में रिलीज करने के बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म फर रिलीज कर सकते हैं।

मिड डे की खबर के अनुसार अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को थिएटर में रिलीज नहीं करेंगे। वह इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पेश कर सकते हैं। लक्ष्मी बॉम्ब के मेकर्स फिल्म को डिजनी+हॉटस्टार पर रिलीज कर सकते हैं।

अक्षय कुमार और मेकर्स इस बड़े फैसले पर विचार कर रहे हैं। हालांकि अभी इस पर आधिकारिक मुहर नहीं लगी है।अभी फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम बाकी है, जिसमें एडिटिंग, बैकग्राउंट म्यूजिक, मिक्सिंग आदि शामिल है। अभी टीम घर से काम कर रही है, हालांकि इससे काम में वक्त ज्यादा लग रहा है। 

बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार और किआरा आडवाणी अहम भूमिका निभा रहे हैं। पहले फिल्म को 22 मई को रिलीज किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच फिल्म का रिलीज होना बहुत ही मुश्किल है।

Read in English

Web Title: akshay kumar starrer film laxmmi bomb to release on disney plus hotstar

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे