सेना के बयान पर ऋचा चड्ढा के विवादित ट्वीट को लेकर अक्षय कुमार को हुआ दुख, कहा- वो हैं तो आज हम हैं

By रुस्तम राणा | Published: November 24, 2022 07:45 PM2022-11-24T19:45:59+5:302022-11-24T19:55:14+5:30

अक्षय कुमार ने अभिनेत्री के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, "यह देखकर दुख होता है। हमें कभी भी अपने सशस्त्र बलों के प्रति कृतघ्न नहीं होना चाहिए। वो हैं तो आज हम हैं।"

Akshay Kumar saddened by Richa Chadha's controversial tweet on Army's statement | सेना के बयान पर ऋचा चड्ढा के विवादित ट्वीट को लेकर अक्षय कुमार को हुआ दुख, कहा- वो हैं तो आज हम हैं

सेना के बयान पर ऋचा चड्ढा के विवादित ट्वीट को लेकर अक्षय कुमार को हुआ दुख, कहा- वो हैं तो आज हम हैं

Highlightsअक्षय कुमार ने अभिनेत्री के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, यह देखकर दुख होता हैउन्होंने कहा- हमें कभी भी अपने सशस्त्र बलों के प्रति कृतघ्न नहीं होना चाहिएअभिनेत्री अपने विवादित ट्वीट के लिए मांग चुकी हैं मांफी, हटा चुकी हैं ट्वीट

मुंबई: सेना के बयान पर विवादित ट्वीट करने वाली फिल्म अभिनेत्री ऋचा चड्ढा की चौतरफा कड़ी आलोचना हो रही है। अभिनेत्री ने भले ही अपने विवादित ट्वीट पर माफी मांग ली हो, लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें लोगों की आलोचना का शिकार झेलना पड़ रहा है। आलोचना करने वालों में राजनीतिक हस्तियों से लेकर फिल्म जगत के सितारे भी शामिल हैं। गुरुवार को बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भी ऋचा चड्ढा के विवादित ट्वीट पर दुख जताया।

अक्षय कुमार ने अभिनेत्री के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, "यह देखकर दुख होता है। हमें कभी भी अपने सशस्त्र बलों के प्रति कृतघ्न नहीं होना चाहिए। वो हैं तो आज हम हैं।" अपने इस ट्वीट में उन्होंने हाथ जोड़ते हुए इमोजी भी शेयर की। 

आपको बता दें कि अभिनेत्री ने अपने ट्वीट में  गलवान घाटी में 2020 में हुए संघर्ष का जिक्र करने वाले विवादित ट्वीट को लेकर माफी मांग ली है। साथ ही वह अपना विवादित ट्वीट भी हटा चुकी हैं। ट्वीट में फिल्म अभिनेत्री ने सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान पर जवाब दिया था। सैन्य अधिकारी ने अपने बयान में कहा था कि भारतीय सेना पीओके पर पुन: नियंत्रण के लिए सरकार के आदेश का इंतजार कर रही है। इस पर प्रतिक्रिया में रिचा ने लिखा, गलवान हाय कह रहा है।

यह ट्वीट करने बाद अनेक लोगों ने ट्विटर पर अभिनेत्री को आड़े हाथ लिया। ट्विटर पर सुबह से ही अभिनेत्री के ट्वीट को लेकर ट्रेंड चलने लगा। उन पर भारतीय सैनिकों की शहादत का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया गया। विवाद बढ़ने के बाद ऋचा ने माफी मांगते हुए कहा कि वह भारतीय सेना की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहती थीं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरी मंशा बिल्कुल नहीं थी, फिर भी जिन तीन शब्दों पर विवाद खड़ा किया जा रहा है, उनसे किसी को चोट पहुंची हो तो मैं खेद जताती हूं और यह भी कहती हूं कि यदि मेरे शब्दों से बिना इरादे के भी फौज में मेरे भाइयों के अंदर ऐसी कोई भावना आई हो तो मुझे दुख है। मेरे नानाजी भी सेना में थे।’

Web Title: Akshay Kumar saddened by Richa Chadha's controversial tweet on Army's statement

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे