'गुड न्यूज' के सेट पर ये क्या कर रहे हैं अक्षय और करीना, क्यूट है पागलपन से भरा ये वीडियो!

By मेघना वर्मा | Updated: April 7, 2019 10:49 IST2019-04-07T10:49:11+5:302019-04-07T10:49:11+5:30

मस्ती के मूड में बनाए गया ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो का कुछ कनेक्शन फिल्म से भी जोड़ा जा रहा है। क्योंकि वीडियो में अक्षय कुमार अस्पताल की ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं।

Akshay Kumar, Kareena Kapoor Khan, Diljit Dosanjh, Kiara Advani viral video from the set of Good News | 'गुड न्यूज' के सेट पर ये क्या कर रहे हैं अक्षय और करीना, क्यूट है पागलपन से भरा ये वीडियो!

'गुड न्यूज' के सेट पर ये क्या कर रहे हैं अक्षय और करीना, क्यूट है पागलपन से भरा ये वीडियो!

अक्षय कुमार और करीना कपूर इन दिनों अपनी फिल्म गुड न्यूज की शूटिंग में बिजी हैं। लगातार इस दोनों की फिल्म के सेट्स से फोटो और वीडियो वायरल  हो रही है। कई सालों बाद फिर से अक्षय और करीना की जोड़ी एक साथ ऑन स्क्रीन देखने को मिलेगी। वहीं गुड न्यूज के सेट से लेटेस्ट एक वीडीयो अक्षय ने अपने सोशल मीडियो पर शेयर की है। इस वीडियों में फिल्म के कास्ट मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं। 

अक्षय कुमार के शेयर किए गए इस वीडियो में उनके साथ दिलजीत दोसांझ, कियारा अडवानी और करीना कपूर भी दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में पूरी स्टार कास्ट मुंह से एमबुलेंस का सायरन बजाती दिख रही हैं। सायरन बजाने की शुरूआत दिलजीत करते हैं। उसके बाद उन्हें अक्षय ज्वॉइन करते हैं। इसके बाद दोनों एक्ट्रेस एक साथ स्क्रीन के सामने आकर सायरन की आवाज के साथ डबिंग करने लगती हैं। 

मस्ती के मूड में बनाए गया ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो का कुछ कनेक्शन फिल्म से भी जोड़ा जा रहा है। क्योंकि वीडियो में अक्षय कुमार अस्पताल की ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करके अक्षय ने लिखा है, 'गुड न्यूज की साउंड को प्रेक्टिस करते हुए, अराइविंग यूनिट देन इट्स रैप डेट 6 सितंबर 2019'

गुड न्यूज फिल्म को लेकर लगातार बज है। फिल्म गुड न्यूज धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है। जिसे करण जौहर प्रड्यूस किया है। बताया जा रहा था कि फिल्म इसी साल जुलाई में रिलीज होगी मगर अक्षय के इस ट्वीट के बाद अब ये कह सकते हैं कि फिल्म सितंबर 2019 तक रिलीज होने की संभावना है। 

Web Title: Akshay Kumar, Kareena Kapoor Khan, Diljit Dosanjh, Kiara Advani viral video from the set of Good News

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे