Good Newwz Trailer Review: जबरदस्त कॉमेडी के साथ Good Newwz का ट्रेलर हुआ रिलीज, डिफरेंट कॉन्सेप्ट के साथ मिलेगी भरपूर हंसी
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 18, 2019 13:17 IST2019-11-18T13:07:45+5:302019-11-18T13:17:00+5:30
गुड न्यूज फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस ट्रेलर का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे।

Good Newwz Trailer Review: जबरदस्त कॉमेडी के साथ Good Newwz का ट्रेलर हुआ रिलीज, डिफरेंट कॉन्सेप्ट के साथ मिलेगी भरपूर हंसी
अक्षय कुमार (akshay kumar) और करीना कपूर (kareena kapoor) स्टारर फिल्म 'गुड न्यूज' (good newwz) का आज ट्रेलर (trailer) रिलीज कर दिया गया है। इस ट्रेलर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) औरदिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) भी अहम किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है।
कैसा है ट्रेलर
ट्रेलर ऐसा है जिसको देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।करीना और अक्षय आईवीएफ के जरिए बच्चे की चाह में अस्पताल पहुंचते हैं, जहां दिलजीत और कियारा टकरा जाते हैं। डॉक्टर्स की गलती से अक्षय का स्पर्म कियारा के एग्स और दिलजीत का स्पर्म करीना के एग्स में मिक्सअप हो जाता है।
ट्रेलर की शुरुआत होती है जब एक डॉक्टर मिस्टर और मिसेज बत्रा से उनके सेक्स लाइफ के बारे में पूछता है। फिर होते बच्चा होने की शुरुआत होती है। दीप्ति(करीना) अपने एग्स को रखती है। लेकिन यहीं दो बत्रा होने के कारण स्पर्म चेंज हो जाता है दूसरे बत्रा यानि दिलजीत और किआया होते हैं।
अक्षय का स्पर्म किआरा में और दिलजीत और करीना में चला जाता है। जिसके बाद छोटे छोटे हंसी के गुब्बारे आपको देखने को मिलेंगे। दिलजीत करीना अपना बच्चा गिरा ना पाए इसलिए उनके घर पहुंच जाते हैं। कुछ सीन आपको इमोशन वाले भी देखने को मिलेंगे। इससे पता चलता है फिल्म में इमोशन्स का तड़का भी लगाया गया है। कुल मिलाकर ट्रेलर काफी रोचक है।
अक्षय और दिलजीत की जबरदस्त कॉमेडी देख आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। हालांकि, डॉक्टर्स की गलती के बाद जब बच्चे दुनिया में आएंगे, तब उनके साथ क्या होगा, ये तो मूवी रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।
कुछ समय पहले फिल्म के पोस्टर रिलीज किए गए थे जिसमें सभी सितारों का दमदार लुक देखने को मिल रहा है। बता दें इस फिल्म को अक्षय की गूफ-अप ऑफ द ईयर का टैग दिया है।