'फिलहाल पार्ट-2' की फेक कास्टिंग पर सोशल मीडिया पर भड़के अक्षय कुमार, फैंस से की ये खास अपील

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 30, 2020 14:00 IST2020-05-30T14:00:38+5:302020-05-30T14:00:38+5:30

जहां एक ओर अभी बॉलीवुड की सभी प्रकार की शूट‍िंग बंद हैं वहीं इस बीच फिलहाल पार्ट 2 म्यूजिक वीडियो की कास्ट‍िंग को लेकर खबरें आ रही थी

akshay kumar angry on fake casting for filhall part-2 release notice | 'फिलहाल पार्ट-2' की फेक कास्टिंग पर सोशल मीडिया पर भड़के अक्षय कुमार, फैंस से की ये खास अपील

अक्षय कुमार फेक कास्टिंग पर फूटा गुस्सा (फाइल फोटो)

Highlightsअक्षय कुमार नुपुर सेन का फिलहाल गाना फैंस के बीच काफी पसंद किया गया थाअक्षय ने सोशल मीडिया पर बताया है कि इस वीडियो के लिए किसी की भी कास्टिंग नहीं हुई है

अक्षय कुमार नुपुर सेन का फिलहाल गाना फैंस के बीच काफी पसंद किया गया था। इस गाने को अभी तक फैंस जमकर प्यार दे रहे हैं। इन दिनों जहां लॉकडाउन के कारण फिल्मों आदि की शूटिंग बंद चल रही है। वहीं दूसरी तरफ फिलहाल पार्ट 2 का कास्टिंग को लेकर खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से छाई हुई हैं। ऐसे में इस तरह की खबरों पर अब अक्षय कुमार का गुस्सा फूटा है।

अक्षय कुमार ने इन खबरों पर विराम लगा दिया है। अक्षय ने सोशल मीडिया पर बताया है कि इस वीडियो के लिए किसी की भी कास्टिंग नहीं हुई है।  अक्षय ने हर तरह की अफवाहों पर विराम लगा दिया है।

अक्षय कुमार ने ट्वीट में लिखा है कि कोरोना के समय फेक न्यूज तो बहुत सुनी अब फेक कास्ट‍िंग भी हो रही है। अक्षय ने कहा कि हमें पता चला है कि कुछ लोग फिलहाल पार्ट 2 की कास्ट‍िंग को लेकर फेक न्यूज चला रहे थे। हम, 'फिलहाल' की टीम यह साफ करना चाहते हैं कि ना तो हम ना ही हमारा प्रोड्क्शन हाउस या बैनर या हमसे जुड़ा कोई भी व्यक्त‍िगत इंसान, एजेंसी, पार्टनरश‍िप फर्म या कंपनी इस गाने के सीक्वल की कास्ट‍िंग कर रही है।


आगे लिखा है कि हम तो फिलहाल के सीक्वल के लिए किसी को भी नहीं कास्ट कर रहे हैं और हम आपको आश्वस्त करते हैं कि फिलहाल की कहानी आएगी और ओरिजिनल कास्ट और टीम द्वारा ही इसे लाया जाएगा। हम अपने फैंस और व्यूअर्स से यह अनुरोध करते हैं कि वे फेक कास्ट‍िंग कॉल को नजरअंदाज करें।

अक्षय ने बताया है कि 'हम तो फिलहाल के सीक्वल के लिए किसी को भी नहीं कास्ट कर रहे हैं और हम आपको आश्वस्त करते हैं कि फिलहाल की कहानी आएगी और ओरिजिनल कास्ट और टीम द्वारा ही इसे लाया जाएगा। हम अपने फैंस और व्यूअर्स से यह अनुरोध करते हैं कि वे फेक कास्ट‍िंग कॉल को नजरअंदाज करें।

Web Title: akshay kumar angry on fake casting for filhall part-2 release notice

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे