Video: कैमरे के सामने अजय देवगन के बेटे युग ने की ऐसी हरकत की चौक उठीं काजोल
By विवेक कुमार | Updated: August 3, 2018 18:50 IST2018-08-03T18:50:56+5:302018-08-03T18:50:56+5:30
इससे पहले भी युग के कुछ वीडियो वायरल हो चुके हैं। कुछ समय पहले युग जिम में अजीबोगरीब एक्सरसाइज करते हुए भी दिखे थे।

Video: कैमरे के सामने अजय देवगन के बेटे युग ने की ऐसी हरकत की चौक उठीं काजोल
मुंबई, 3 अगस्त: बॉलीवुड में अगर पॉपुलरिटी को देखा जाए तो स्टारकिड काफी सुर्ख़ियों में रहते हैं। तैमुर हो या अबराम फैन्स स्टार किड्स को काफी पसंद करते हैं। हाल ही में एक्शन स्टार अजय देवगन का बेटा युग देवगन इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, अजय देवगन और काजोल अपने बेटे-बेटी के साथ एयरपोर्ट के बाहर निकल रहे थे। इस दौरान सभी कैमरामैन उनकी तस्वीरें खींचने में लगे थे लेकिन तभी अचानक युग देवगन ने कैमरे के सामने जीभ निकाली और हंसना शुरू कर दिया।
कैमरे के सामने युग का ऐसा रिएक्शन देखकर काजोल की भी हंसी छूट पड़ी। उन्होंने युग को अपने बुलाकर ऐसा करने से मना किया। वहीं इस वीडियो में अजय देवगन धीमी रफ़्तार से चलते हुए दिखाई दे रहे थे।
बता दें कि इससे पहले भी युग के कुछ वीडियो वायरल हो चुके हैं। कुछ समय पहले युग जिम में अजीबोगरीब एक्सरसाइज करते हुए भी दिखे थे।
बता दें कि साल 1999 में अजय देवगन ने काजोल से महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से शादी की थी। दोनों के दो बच्चें न्यासा और बेटा युग हैं। न्यासा का जन्म 2003 में हुआ था और युग का जन्म साल 2010 में हुआ।