बेटी न्यासा की ट्रोलिंग से परेशान पापा अजय देवगन ने लगा दी ट्रोलर्स की क्लास, कह डाली ये बात
By मेघना वर्मा | Updated: February 20, 2019 18:54 IST2019-02-20T18:54:39+5:302019-02-20T18:54:39+5:30
अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही लोगों के बीच इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख और अरशद वारसी भी दिखाई देंगे।

बेटी न्यासा की ट्रोलिंग से परेशान पापा अजय देवगन ने लगा दी ट्रोलर्स की क्लास, कह डाली ये बात
स्टार किड हमेशा ही लाइम लाइट में आ ही जाते हैं फिर चाहे वो मीडिया फ्रेंडली हों या ना हों। तैमूर अली खान, सारा अली खान, अनन्या पांडेय, सुहाना खान और भी बहुत से। कभी-कभी हालात तो ऐसे होते हैं कि स्टार्स को छोड़कर ट्रोलर्स इन स्टार किड को ट्रोल करना शुरू कर देते हैं। इस लिस्ट में हाल ही में नाम आया है अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा का।
अजय की बेटी न्यासा को ट्रोल करने वालों को एक्टर ने मुंह तोड़ जवाब दिया है। प्रोटेक्टिव डैड बनते हुए अजय देवगन ने ट्रोलर्स से कहा है,''आप मुझे जज कीजिए मगर मेरे बच्चों को नहीं। काजोल और मैं एक्टर हैं मुझे जज करें....हमारी वजह से हमारे बच्चों स्पॉटलाइट में लाया जाता है हर बार। किसी के लिए भी जज मेंटल होना सही नहीं है।''
अजय देवगन ने कहा,''सच बताऊं तो ऐसे लोग मेरे लिए मैटर नहीं करते। मगर मेरे बच्चे जब इससे गुजरते हैं तो उनके लिए मुझे बुरा लगता है। ट्रोल को लेकर जब न्यासा का रिएक्शन पापा अजय से पूछा गया तो अजय ने बताया कि वो पहले-पहले बहुत अपसेट हो गईं थीं मगर अब सही हैं। न्यासा को पता है कि चीजों के साथ डील कैसे करना है।''
बता दें इसी महीने अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही लोगों के बीच इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख और अरशद वारसी भी दिखाई देंगे।