स्टार भी हों और फेमस भी ऐसा जरूरी नहीं, अजय देवगन बोलो सिस्टम कभी नहीं होगा खत्म

By भाषा | Published: January 21, 2019 01:01 PM2019-01-21T13:01:52+5:302019-01-21T13:20:45+5:30

करीब 28 सालों से बॉलीवुड में कार्यरत अजय नौ साल के अंतराल के बाद अपनी पत्नी काजोल के साथ ‘तानाजी: द अनसंग वारियर’ में नजर आने जा रहे हैं।

Ajay Devgan says that this is not necessary that stardum and famous is no | स्टार भी हों और फेमस भी ऐसा जरूरी नहीं, अजय देवगन बोलो सिस्टम कभी नहीं होगा खत्म

स्टार भी हों और फेमस भी ऐसा जरूरी नहीं, अजय देवगन बोलो सिस्टम कभी नहीं होगा खत्म

ऐसे समय में जब बॉलीवुड सुपरस्टारों की पुरानी ब्रिगेड दर्शकों का मनोरंजन करने में विफल हो रही है, तब अजय देवगन का मानना है कि स्टार सिस्टम कभी नहीं खत्म होगा। उधर उनकी पत्नी एवं बॉलीवुड की बहुचर्चित अदाकारा काजोल का मानना है कि प्रसिद्ध होना आसान हो गया है लेकिन स्टार होना आज भी कोई आसान काम नहीं है।

अजय देवगन का कहना है, ‘‘मैं नहीं समझता कि स्टार सिस्टम कभी खत्म होगा। दर्शक बहुत सोच विचार कर चुनने के बाद फिल्म देखते हैं और वे तभी उत्पाद (फिल्म) के लिए जायेंगे जब वह अच्छी हो। और इस बात का हमें बड़ा ध्यान रखना होता है। ’’ 

उन्होंने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘पहले, हम हर तरह की फिल्में करते हैं और हम जो भी फिल्म करना चाहते थे, करते थे और वे फिल्में चल जाती थीं। लेकिन आज के समय में ऐसा नहीं हो रहा है।आज के समय में खासकर हमारी पीढ़ी के बाद के कलाकारों बहुत सावधानी बरतनी होती है और वे बरतते भी हैं। यह सबकुछ प्रोडक्ट है।’’ 

करीब 28 सालों से बॉलीवुड में कार्यरत अजय नौ साल के अंतराल के बाद अपनी पत्नी काजोल के साथ ‘तानाजी: द अनसंग वारियर’ में नजर आने जा रहे हैं।

करीब 25 साल से भी अधिक समय से बॉलीवुड में सक्रिय काजोल ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘स्टार शब्द और प्रसिद्धि को साथ नहीं रखा जा सकता है। बहुत ऐसे लोग हैं जो आज प्रसिद्ध हैं लेकिन स्टार बहुत ही कम हैं। अतएव आज पर्याय नहीं रह गये हैं जो पहले हुआ करते थे।’’ 

Web Title: Ajay Devgan says that this is not necessary that stardum and famous is no

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे