ब्रेकअप के 15 साल बाद ऐश्वर्या-विवेक ने क्लिक कराई सेल्फी, Photo हुई वायरल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 19, 2018 11:47 IST2018-01-19T11:43:50+5:302018-01-19T11:47:32+5:30

एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें अमिताभ, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा विवेक ओबराय भी मौजूद हैं।

Aishwarya Rai & Vivek Oberoi in one frame! Israeli PM Benjamin Netanyahu made it happen | ब्रेकअप के 15 साल बाद ऐश्वर्या-विवेक ने क्लिक कराई सेल्फी, Photo हुई वायरल

ब्रेकअप के 15 साल बाद ऐश्वर्या-विवेक ने क्लिक कराई सेल्फी, Photo हुई वायरल

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा भारत में 6 दिन के दौरे पर आए हैं। नेतन्याहू ने गुरुवार(18 जनवरी) को मुंबई के ताज पैलेस होटल में 'शलोम बॉलीवुड' के नाम से एक प्रोग्राम का आयोजन किया था। जिसमें बॉलीवुड के सभी बड़े स्टार पहुंचे। यहां पूरा बच्चन परिवार पहुंचा था, इस फंक्शन में करीब 15 साल बाद ऐश्वर्या राय को विवेक ओबेराय को भी एक साथ फेम में कैद देखा गया।

दरअसल बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात के पल को सभी ने कैमरे कैद किया। खुद बिग बी ने इस शानदार याद की एक सेल्फी क्लिक की, जिसमें अमिताभ और नेतन्याहू के अलावा, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और विवेक ओबरॉय भी नजर आ रहे हैं। इस फोटो के सामने आते ही यह तेजी से वायरल होने लगी है। एक लंबे समय बाद ऐश्वर्या और विवेक को किसी फोटो को साथ क्लिक करवाते देखा है।




 

ब्रेकअप और शादी के बाद पहली बार दोनों को एक साथ देखा गया। इस प्रोग्राम में विवेक अपनी पत्नी प्रियंका के साथ इस प्रोग्राम में पहुंचे थे। हांलाकि इस फंक्‍शन के दौरान दोनों ने एक-दूसरे से दूरी बनाए रखी। हालांकि जो तस्वीर  बिग बी ने ली उसको  बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है, जिसके बाद से ये वायरल हो रही है।

Web Title: Aishwarya Rai & Vivek Oberoi in one frame! Israeli PM Benjamin Netanyahu made it happen

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे