कंगना रनौत की राह पर ऐश्वर्या राय बच्चन, जल्द ही करना चाहती हैं ये काम

By मेघना वर्मा | Published: March 30, 2019 12:19 PM2019-03-30T12:19:46+5:302019-03-30T12:19:46+5:30

कंगना रनौत ने भी हाल ही में अपनी फिल्म मर्णकर्णिका से बॉलीवुड में अपना डायरेक्शन डेब्यू किया है। फिल्म को काफी सफलता भी मिली है। इसके बाद से ही कंगना फिल्म की सक्सेज को इंज्वॉय कर रही हैं।

Aishwarya Rai Bachchans reaction on being a direction | कंगना रनौत की राह पर ऐश्वर्या राय बच्चन, जल्द ही करना चाहती हैं ये काम

कंगना रनौत की राह पर ऐश्वर्या राय बच्चन, जल्द ही करना चाहती हैं ये काम

बॉलीवुड की खूबसूरत दीवा और अपनी अदाओं से लोगों का दिल जीतने वाली बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन भी अब कंगना रनौत की राह पर चलती हुई दिखाई दे रही हैं। हाल ही में अपने दिए एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय ने बताया कि वो फिल्म डायरेक्टर करने की सोच रही हैं। 

डीएनए की एक रिपोर्ट के अनुसार ऐश्वर्या राय बच्चन ने इंटरव्यू में कहा, 'प्रोडक्शन को लेकर बहुत सारी बातें होती रहती हैं। मुझे बहुत से लोगों से मेरे लिए फीडबैक भी मिलता है जो काफी इनकरेज करने वाला है। मैं इसके बारे में सोच सकती हूं। ' आगे एक्ट्रेस ने कहा कि वो काफी सालों से इस इंडस्ट्री में हैं। और अपने रोल और काम को लेकर वो बहुत ज्यादा कमिटेड भी रहती हैं। 

ऐश्वर्या को विश्वास है कि वो हमेशा से इस फील्ड में एक टीम प्लेयर जैसी थीं जिन्हें उनके कलीग्स, डायरेक्टर और सभी से काफी अच्छा सपोर्ट मिला है। जब एक्ट्रेस से क्वीज किया गया कि क्या वो कभी डायरेक्टर की टोपी पहनना चाहेंगी तो ऐश्वर्या ने कहा, 'डायरेक्शन मेरे दिमाग में है। मैं किसी दिन मूवी डायरेक्ट करना चाहती हूं। मगर अभी मैंने इस पर ना तो कोई काम करना शुरू किया है और ना ही कुछ प्लान किया है। मेरे जानने वाले भी कहते हैं कि तुम खुद फिल्म डायरेक्ट या प्रड्यूस क्यों नहीं करती।'

बता दें कंगना रनौत ने भी हाल ही में अपनी फिल्म मर्णकर्णिका से बॉलीवुड में अपना डायरेक्शन डेब्यू किया है। फिल्म को काफी सफलता भी मिली है। इसके बाद से ही कंगना फिल्म की सक्सेज को इंज्वॉय कर रही हैं। वहीं ऐश्वर्या राय की हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो लीक हुई थी। जिसे देखकर लोग अंदाजा लगा रहे थे कि पूर्व मिस वर्ल्ड एक बार फिर से मां बनने वाली हैं। मगर बाद में ये खबरें जूठी निकली। 

Web Title: Aishwarya Rai Bachchans reaction on being a direction

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे