रंजन सहगल का 36 साल की उम्र में हुआ निधन, ऐश्वर्या राय बच्चन संग फिल्म 'सरबजीत' में किया था काम
By मनाली रस्तोगी | Updated: July 12, 2020 15:18 IST2020-07-12T15:18:06+5:302020-07-12T15:18:06+5:30
रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) स्टारर फिल्म 'सरबजीत' (Sarbjit) में काम कर चुके एक्टर रंजन सहगल (Ranjan Sehgal) का 36 साल की उम्र में निधन हो गया।

नहीं रहे रंजन सहगल (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा चुके एक्टर रंजन सहगल (Ranjan Sehgal) ने महज 36 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। जानकारी के अनुसार, दिवंगत अभिनेता के शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिसके कारण उनका निधन हो गया। मालूम हो, रंजन पंजाबी इंडस्ट्री के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर थे।
रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) फिल्म 'सरबजीत' (Sarbjit) में भी रंजन सहगल ने काम किया था। इसके अलावा कि कई पंजाबी फिल्मों और टीवी सीरियलों में नजर आ चुके थे। यही नहीं, उन्होंने साल 2017 में आई पंजाबी फिल्म 'माही एनआरआई' और साल 2014 की फिल्म 'यारां दा कैचअप' में भी काम किया था।
रंजन टीवी शो 'क्राइम पेट्रोल' के भी कई एपिसोड में नजर आ चुके थे। दिवंगत अभिनेता रिश्तों से बड़ी प्रथा, तुम देना साथ मेरा, गुस्ताख दिल, भवर और जाने क्या होगा राम जैसे टीवी सीरियलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दिखाई दिए थे। रंजन सहगल के निधन से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है। बता दें, रंजन मूल रूप से चंडीगढ़ के रहने वाले पंजाबी थे। उन्होंने साल 2014 में कॉस्ट्यूम डिजाइनर निव्या छाबड़ा से शादी की थी।