कोरोना वायरस का कहर तेजी से फैल रहा है। इस पर कंट्रोल करने के लिए लॉकडाउन भी चल रहा है। कोरोना वायरस की इस लड़ाई में सबसे बड़े रक्षक बनकर सामने आए हैं कोरोना वारियर्स। फिर चाहे वो डॉक्टर्स हो या पुलिस या मेडिकल से जुड़ा स्टाफ हर कोई जी जान से मेहनत कर रहा है। ऐसे में हर कोई ऐसे में लोगों को दिल से सलाम कर रहा है। इस लिस्ट में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या भी शामिल हो गई है।
अब हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की बेटी आराध्या ने भी कोरोना वॉरियर्स का शुक्रिया अदा किया है। दरअसल आराध्या ने एक खूबसूरत स्केच बनाकर कोरोना वारियर्स को सलाम किया है। आराध्या का स्केट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आराध्या के इस स्केच की फोटो खुद ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। इस स्केच में आराध्या ने डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ, पुलिस, सेना, सफाई कर्मचारी, टीचर्स, मीडिया का इस मुश्किल घड़ी में लोगों की मदद करने के लिए आभार व्यक्त किया है।
इस स्केट के साथ ही ऐश्वर्या की बेटी आराध्या ने आराध्या ने लॉकडाउन में घर पर रहने, मास्क लगाने और साबुन से हाथ धोने की अपील भी की है। इसके साथ ही स्केच में आराध्या ने तीन लोगों के स्केच भी बनाये हैं। जिसको फैंस अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या माना जा रहा है। आराध्या की इस फोटो अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन ने भी शेयर किया है।