फैंस का इंतजार हुआ खत्म, 'केजीएफ 2' की शूटिंग शुरू

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 15, 2019 08:37 IST2019-03-15T08:37:59+5:302019-03-15T08:37:59+5:30

कन्नड़ सुपरस्टार यश की मारधाड़ और ड्रामा से भरपूर फिल्म 'केजीएफ' के चैप्टर 2 का इंतजार करने वाले सिनेप्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है. 'केजीएफ 2' जल्द ही आने वाली है.

after success of kgf chapter 1 shooting starts for yash starrer kgf chapter-2 | फैंस का इंतजार हुआ खत्म, 'केजीएफ 2' की शूटिंग शुरू

फैंस का इंतजार हुआ खत्म, 'केजीएफ 2' की शूटिंग शुरू

शाहरुख खान की 'जीरो' जैसी फिल्म को पटखनी देने वाली कन्नड़ सुपरस्टार यश की मारधाड़ और ड्रामा से भरपूर फिल्म 'केजीएफ' के चैप्टर 2 का इंतजार करने वाले सिनेप्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है. 'केजीएफ 2' जल्द ही आने वाली है.

बुधवार को इसका मुहूर्त कर शूटिंग भी शुरू कर दी गई है. सुपरस्टार यश ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, ''और यह शुरू हो गया. 'केजीएफ 1' को सभी से प्यार मिलने के बाद अब 'केजीएफ 2' डबल धमाका करने के लिए तैयार है. आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है.



 

अगर सब कुछ तय समय पर हुआ तो यह फिल्म इसी साल दिसंबर तक रिलीज कर दी जाएगी.'' फिल्म के मुहूर्त के समय यश, 'केजीएफ 1' की एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी, निर्देशक प्रशांत नील और निर्माता विजय किर्गंदुर शामिल हुए. फिल्म की रेगुलर शूटिंग अप्रैल से शुरू होगी. खबर यह भी है कि 'केजीएफ 2' में संजय दत्त के साथ रवीना टंडन भी नजर आएंगी.

Web Title: after success of kgf chapter 1 shooting starts for yash starrer kgf chapter-2

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :KGFकेजीएफ