बॉलीवुड में बीते लंबे समय से बायोपिक फिल्में बनाने का प्रचलन सा चल पड़ा है। राजनेताओं और खिलाड़ियों पर एक के बाद एक फिल्में पेश की जा रही हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यमाथ पर फिल्म बनने जा रही है।
पीएम मोदी की बायोपिक बीते कई दिनों से विवादों से घिरे रहने के बाद अब फिल्म 24 मई को पर्दे पर रिलीज की जाएगी। पहले ये 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। इस फिल्म में मोदी के रोल में एक्टर विवेक ओबेरॉय फैंस को नजर आ ने वाले हैं। अभिनीत पीएम की बायोपिक के बाद अब योगी आदित्यनाथ के जीवन से जुड़ी एक फिल्म सामने आ रही है।
वह रॉकस्टार और जॉली एलएलबी जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ चुके हैं। वहीं, ये फिल्म यूपी के शहर बनारस में सेट होगी। इसकी कहानी वहां के मूर्तिकारों के इर्द-गिर्द घूमेगी। ये फिल्म एक मुस्लिम मूर्तिकार की कहानी दिखाएगी, जो किसी एक धर्म को नहीं मानता। वो मंदिरों के लिए मूर्तियां बनाता है। ये फिल्म कब तक पेश की जाएगी इस बारे में अभी पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है।