कोरोना वायरस भारत में तेजी से फैल रहा है। ऐसे में इन दिनों देश में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में लोगों की जबरदस्त मांग के बाद एक फिर से रामानंद सागर की रामायण छोटे पर्दे पर पेश की गई है। सरकार ने भी लोगों की इस बात को मानते हुए सीरियल के फिर से प्रसारण पर मुहर लगा दी। ऐसे में रामायण एक बार फिर से घर घर तक पहुंच गई है। इस प्रसारण से हर कोई जमकर खुश है।
एक बार फिर से टीआरपी में भी रामायण ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। रामायण को एक बार फिर से उतना ही प्यार मिल रहा है जितना सालों पहले मिलता था। सोशल मीडिया पर भी रामायण छाई हुई है। ऐसे में कुछ अराजक लोगों ने रामायण में लक्ष्मण को रोल निभाने वाले सुनील लहरी की फेक आईडी ट्विटर बना ली है।
ऐसे में अपने फैंस के लिए खुद सुनील को ट्वीट करना पड़ा है।सुनील लहरी ने अपनी ओरिजनल आईडी से ट्वीट किया- 'किसी गलत आईडी से मेरी तीन चार साल पुरानी फोटो पोस्ट की जा रही है। मेरे कई गलत और फेक आईडी बने हैं। मेरी ट्विटर पर एक ही आईडी है @LahriSunil ध्यान रखें।'
इस दौरान सुनील ने बताया था कि कैसे उनको लक्ष्मण का रोल मिला था।सुनील लहरी रामानंद सागर के कैंप में 'रामायण' से पहले 'विक्रम बेताल' और 'दादा दादी' सीरियल में काम कर चुके थे। उन्होंने बताया था कि एक दिन प्रेम सागर ने ऑडीशन देने के लिए कहा। ऑडीशन में उनका सेलेक्शन शत्रुघ्न के लिए हुआ था लेकिन बाद में वो लक्ष्मण के किरदार के लिए चुने गए थे।