अदनान सामी ने किया नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन, विरोधियों को दिया करारा जवाब

By ज्ञानेश चौहान | Published: December 10, 2019 09:02 PM2019-12-10T21:02:07+5:302019-12-10T21:02:07+5:30

जब से नागरिक संशोधन बिल (CAB) पास हुआ है तब से यह चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पर राजनेता सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स के भी रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं।

Adnan Sami supports Citizenship Amendment Bill CAB, Gives a befitting reply to opponents | अदनान सामी ने किया नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन, विरोधियों को दिया करारा जवाब

अदनान सामी ने किया नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन, विरोधियों को दिया करारा जवाब

बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी काफी लंबे समय से सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। वे समाज के कई मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं। ऐसे में वे कई बार ट्रोल भी हो जाते हैं। अब उन्होंने हाल ही में पास हुए नागरिक संशोधन बिल यानी Citizen Amendment Bill (CAB) पर अपना रिएक्शन दिया है। उनके इस पर कई लोगों ने भी अपना रिएक्शन दिया है।

जब से नागरिक संशोधन बिल (CAB) पास हुआ है तब से यह चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पर राजनेता सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स के भी रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं।

अदनान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है- "कैब बिल उन धर्म के लोगों के लिए है जिन्हें धर्मशासित देशों में प्रताड़ित किया जा रहा है। मुस्लिम लोगों को अपने धर्म के चलते पाकिस्तान, बांग्लादेश या अफगानिस्तान में प्रताड़नाएं नहीं झेलनी पड़ रही हैं क्योंकि वे वहां बहुसंख्यक हैं। मुस्लिम समुदाय अब भी भारत की सिटिजनशिप के लिए अप्लाई कर सकता है। कानूनी तौर पर सभी का स्वागत है।"


अदनान ने एक और ट्वीट किया जिसमें लिखा- "किसी देश को भारत के आंतरिक मामले पर कमेंट करने का हक नहीं है। उदाहरण के तौर पर, ये मेरा घर है और ये मेरी मर्जी है कि मैं किसे अंदर आने देता हूं। तुम्हारा ओपिनियन जरुरी नहीं है, ना ही तुम्हारी राय का स्वागत है और ना ही ये तुम्हारा बिजनेस है। आप अपनी चिंता कीजिए।"



 

Web Title: Adnan Sami supports Citizenship Amendment Bill CAB, Gives a befitting reply to opponents

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे