एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने बयां किया अपना दर्द, कहा-कभी इन कारणों से प्रोड्यूसर्स ने दिखाया था बाहर का रास्ता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 20, 2019 12:43 IST2019-05-20T12:43:54+5:302019-05-20T12:43:54+5:30

अपनी कठिन और रोमांचक सफ़र की बात करते हुए नजर आई एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी। शिल्पा ने बताया की वह डार्क और लैंकी बच्ची थी।

actress shilpa shetty was thrown out of film by producers | एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने बयां किया अपना दर्द, कहा-कभी इन कारणों से प्रोड्यूसर्स ने दिखाया था बाहर का रास्ता

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने बयां किया अपना दर्द, कहा-कभी इन कारणों से प्रोड्यूसर्स ने दिखाया था बाहर का रास्ता

Highlightsब्रिटियन के बिग ब्रदर शो में भी आ चुकी हैं एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी। एक फैशन शो से की थी करियर की शुरुआत।

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इंडस्ट्री में सबसे कामयाब स्टार्स में से एक हैं। शिल्पा की बॉलीवुड में अब तक की जर्नी कुछ आसान नहीं रही हैं। हुमंस ऑफ़ बॉम्बे से बातचीत करने के दौरान शिल्पा ने बताया कि 'डार्क, लम्बी और लैंकी बच्ची' से लेकर एक रियल, बोल्ड स्टार तक कि अपनी जर्नी के बारें में खुल कर बात की है। 

एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपनी ज़िन्दगी के हर के उतार चड़ाव देखे हैं। लेकिन उन्होंने अपनी जिंदगी का हर मिनट जिया है और वह अपनी जिंदगी को इससे कुछ अलग नही चाहती हैं। शिल्पा ने बातचीत के समय बताया कि वह डार्क, लम्बी और पतली सी हुआ करती थीं। ग्रेजुएशन करने के बाद वह अपने पिता के साथ ही काम करने वाली थीं। हालांकि उनके दिल में कुछ अलग, कुछ बड़ा और बेहतर करने को था पर उन्हें लगा की वह नहीं कर पाएंगी। 

शिल्पा ने यह भी बताया कि उन्होंने हंसी हंसी में एक फैशन शो में हिस्सा लिया था। जहां वह एक फोटोग्राफर से मिली जो उनकी फोटो खींचना चाहता था। शिल्पा के लिए बाहर निकलने के लिए एक अच्छा मौका था। शिल्पा को अपनी फोटो देख कर आश्चर्य रह गई थी। 

इस तरह शिपला शेट्टी की मॉडलिंग करियर की शुरुआत हुई जो कि आगे उनको फिल्म इंडस्ट्री में ले आई थीं। शिल्पा ने बताया, 'कुछ भी आसानी से नही मिलता है। मैं 17 साल कि थी जब इंडस्ट्री में आई थीं। मैंने दुनिया नहीं देखी थी और न ही जिंदगी के बारें में कुछ जानती थीं। सक्सेस आई मेहनत के लिए मैं तैयार नहीं थी। मुझे हिंदी बोलने नहीं आती थी और कैमरा के सामने आने से डरती थीं।'

करियर की सक्सेसफुल स्ट्रार्ट के बाद शिल्पा ने बहुत मेहनत की फिर भी उन्हें ऐसा लगता था कि वह सबसे पीछे हैं। शिल्पा को इगनोरे फील करना अच्छा नही लगता था। शिल्पा ने बताया की उन्हें याद है की कई बार प्रोड्यूसर्स ने उन्हें फिल्मों में निकाल दिया था पर फिर भी कोशिश नही छोड़ी क्योंकि वह डार्क और लंबी पतली थी।

शिल्पा ने हमेशा से ही कुछ आउट-ऑफ़-द-बॉक्स करने का सोचा था। शिल्पा ने ब्रिटिश के रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' में हिस्सा ले लिया था। शिल्पा के लिए उनका सुनेहरा मौका था। पर इस फैसले ने उनके लिये बहुत मुसीबत कड़ी कर दी थी। शिल्पा को सार्वजनिक रूप से परेशान किया गया था। शिल्पा के साथ भेद भाव किया जा रहा था क्यूंकि वह दूसरी देश की थी। शिल्पा का यह सफ़र बिलकुल भी आसान नही था। पर फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी। 

जब शिल्पा को विनर कि ट्राफी मिली तो वह बहुत ही आशचर्य रह गयी थी। ट्राफी जीतने के बाद शिल्पा को लोगों ने 'तुमने हमें बहुत प्राउड फील कराया है' कहते हुए पाया गया।' तभी शिल्पा को समझ आया कि उनकी मेहनत आखिरकार रंग लाई है। वह नाकि अपने लिए पर उन सभी लोगों के लिए खड़ी हुई जो रेसिस्म का शिकार हुए हैं। 

शिल्पा ने बताया की वह बहुत ही कठिन समय से गुजरी हैं। पर वह अपनी इस जर्नी में कुछ भी नही बदलना चाहती हैं। उनका यह शर्मीली लड़की से लेकर बोल्ड लड़की जो सिल्वर स्क्रीन पर आती है, तक का सफ़र बहुत यादगार है।  शिल्पा के लिए उनकी यह जर्नी बहुत ही अच्छी रहीं है। इस सफ़र ने ही उन्हें आज इस काबिल बनाया कि वह एक स्ट्रोंग, इंडिपेंडेंट औरत, एक प्राउड एक्ट्रेस, वाइफ और मां हैं। वह इससे बहुत खुश हैं।

 

 

(रिचा गुप्ता - इंटर्न लोकमत न्यूज़ )

Web Title: actress shilpa shetty was thrown out of film by producers

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे