लोकसभा इलेक्शन के बाद से ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उनकी इस बयानबाजी का जहां लोग मजाक उड़ा रहे हैं तो वहीं उन्हें लोग चिढ़ा भी रहे हैं। जय श्री राम के बाद ममता ने रिसेंटली एक और बयान दिया है। जो भी विवादों से घिर गया है। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कोएना मित्रा ने भी इस बयान को लेकर उन्हें खरी-खोटी सुना दी है।
ममता बनर्जी ने एक रैली में कहा, 'त्याग का नाम है हिंदू, इमान का नाम है मुसलमान, प्यार का नाम है ईसाई और सिखों का नाम है बलिदान। ये हमारा प्यारा हिंदुस्तान है और इसकी रक्षा हम लोग करेंगे' इस बयान के बाद ममता के ऊपर लोग टिप्पणी कर रहे हैं।
वहीं इस बयान पर एक्ट्रेस कोएना मित्रा ने ममता पर पलटवार करते लिखा, 'त्याग माय फुट! ममता बनर्जी, त्याग और बलिदान नहीं करेंगे हिंदू और सिख। आप इमान के नाम पर अवैध घुसपैठियों को बाहर करिए, देश उनका नहीं है। कोएना के इस पोस्ट पर उनके कई फैंस ने उन्हें सही करार दिया है। जबकी कई लोगों ने उनका विरोध भी किया है।
कोएना मित्रा पहले भी मोदी और शाह के समर्थन में पोस्ट कर चुकी हैं। कोएना ने साल 2004 में मुसाफिर फिल्म से इंट्री की थी। वहीं उनकी कुछ चुनिंदा फिल्मों में एक खिलाड़ी एक हसीना, अपना सपना मनी मनी जैसी फिल्में शामिल हैं।