Scam 1992 के बाद फिर साथ आ रहे प्रतीक गांधी और खुशाली कुमार, हंसल मेहता के फैमिली ड्रामा में आएंगे नजर

By वैशाली कुमारी | Published: August 10, 2021 02:34 PM2021-08-10T14:34:19+5:302021-08-10T14:39:07+5:30

1992 के घोटाले पर आधारित फिल्म के बाद एक बार फिर प्रतीक गांधी और हंसल मेहता साथ आ रहे हैं, फिल्म का प्रोडक्शन टी सीरीज के बैनर तले किया जाएगा जिसकी सूचना मंगलवार को सोशल मीडिया पर की गई है।

Actors Prateek Gandhi and Hansal Mehta to reunite after 1992 scam | Scam 1992 के बाद फिर साथ आ रहे प्रतीक गांधी और खुशाली कुमार, हंसल मेहता के फैमिली ड्रामा में आएंगे नजर

अभिनेता प्रतीक गांधी और हंसल मेहता एक बार फिर दर्शकों के बीच लौटने वाले हैं।

Highlights1992 के घोटाले पर आधारित फिल्म के बाद एक बार फिर प्रतीक गांधी और हंसल मेहता साथ आ रहे हैंभूषण कुमार और शैलेश आर सिंह फिल्म सिमरन के बाद फिर से साथ आ रहे हैंफिल्म में प्रतीक गांधी के साथ दिवंगत गुलशन कुमार की बेटी खुशाली कुमार भी नजर आएंगी

स्कैम 1992 में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को  प्रभावित करने वाले अभिनेता प्रतीक गांधी और हंसल मेहता एक बार फिर दर्शकों के बीच लौटने वाले हैं। स्कैम 1992 में उनके द्वारा निभाया किरदार दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना चुका है। प्रतीक गांधी अब भूषण कुमार और शैलेश आर सिंह की अगली फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगे। यह एक पारिवारिक ड्रामा आधारित फिल्म है जिसकी कहानी उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर की है। फिल्म को बोस डेड ऑर अलाइव के निर्देशक पुलकित द्वारा निर्देशित किया जाएगा।

1992 के घोटाले पर आधारित फिल्म के बाद एक बार फिर प्रतीक गांधी और हंसल मेहता साथ आ रहे हैं, फिल्म का प्रोडक्शन टी सीरीज के बैनर तले किया जाएगा जिसकी सूचना मंगलवार को सोशल मीडिया पर की गई है। फिल्म में प्रतीक गांधी के साथ दिवंगत गुलशन कुमार की बेटी खुशाली कुमार भी नजर आएंगी। अभिनेता प्रतीक ने हाल ही में आर माधवन और अपारशक्ति खुराना के साथ एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर की शूटिंग पूरी की है।

भूषण कुमार और शैलेश आर सिंह फिल्म सिमरन के बाद फिर से साथ आ रहे हैं , फिल्म में कंगना रनौत ने अभिनय किया था। फिल्म हंसल मेहता द्वारा निर्देशित थी। हंसल मेहता सनी कौशल और नुसरत भरुचा अभिनीत आगामी रिलीज हुड़दंग के लिए भी साथ काम करेंगे।

अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक पुलकित कहते हैं, कहानी एक सामान्य मध्यम वर्गीय परिवार से है और उसकी समस्याओं को दिखाती है। उन्होंने आगे कहा कि, "यह फिल्म मेरे बहुत करीब है। यह कहनी अपनी जमीन वापस पाने के लिए एक आम आदमी के संघर्ष की कहानी है।" 

बैंकरोलिंग के बारे में निर्माता भूषण कुमार ने कहा, "इस फिल्म की कहानी सरल और वास्तविक है। यह फिल्म हमारे देश के लाखों करोड़ों लोगों के लिए उनकी आवाज बनेगी।  मुझे खुशी है कि शैलेश, हंसल मेहता और मैं इस तरह के एक दिलचस्प मुद्दे पर आपसी सहयोग से एक ऐसी फिल्म बनाने जा रहे हैं। फिल्म 18 अगस्त को फ्लोर पर आएगी।

Web Title: Actors Prateek Gandhi and Hansal Mehta to reunite after 1992 scam

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे